रांची (RANCHI) : राजधानी के एक विद्यालय में युवक का शव फंदे से लटका हुआ बरामद हुआ. जिस जगह पर युवक का शव फंदे से झूलता मिला है, उसके आस-पास खून के छीटे भी मिले जिससे युवक की हत्या की आशंका परिवार के लोगों ने जताई है. गोंदा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.      

बता दें कि हातमा स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के एक कमरे में फंदे से लटके मिले शव की पहचान हातमा निवासी विजय के रूप में हुई है. मृतक विजय की बहन पूनम ने बताया कि रविवार की सुबह  गांव के लोगों से विजय का शव स्कूल में मिलने की सूचना मिली. मृतक की बहन ने बताया कि वह शनिवार को पटना जाने की बात बोल कर घर से निकला था.

 विजय के शरीर पर जख्म के भी निशान हैं. उसके हाथ की नस भी कटी हुई है. आशंका जताई जा रही है कि खाने पीने को लेकर विवाद हुआ हो और उसी विवाद में उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया होगा. हालांकि इस मामले में गोंदा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रिम्स पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.   

रिपोर्ट : समीर हुसैन ,रांची