धनबाद(DHANBAD) | सुदामडीह के बीसीसीएल पुराना इंक्लाइंन में रहने वाले सोनू साव ने अपने 4 वर्षीय बेटे हिमांशु को शनिवार की शाम घर से उठाकर दामोदर नदी के मोहलबनी घाट के निकट बालू में जिन्दा दफना दिया ,हालांकि बच्चे की मां रानी देवी ने तुरंत पहुंच कर बच्चे को बचा लिया. चासनाला सीएससी में प्राथमिक उपचार के बाद बच्चा अभी ठीक बताया जाता है. माँ रानी देवी ने बताया कि उसका विवाह 9 साल पूर्व हुआ था और सोनू साव से दो पुत्र सूरज और हिमांशु और एक पुत्री प्रिया है. सोनू ऑटो चालक का कार्य करता था.
घर का खर्च भी नहीं देता है और हमेशा नशे में रहता है
इधर , कुछ साल से सोनू घर के खर्च देना बंद कर दिया है. वह हमेशा नशे में धुत रहता है. बच्चो के पेट भरने के लिए आस पड़ोस के घरों में काम करती है. सोनू बिना कुछ बताए अचानक गायब हो गया और 8 महीने बाद वह 7 दिन पूर्व घर लौटा. शनिवार को होली के अवसर पर सभी लोग जहां-तहां रंग अबीर खेलने में व्यस्त थे और सोनू नशे में धुत होकर अपने घर पहुंचा और हिमांशु को लेकर दामोदर नदी की ओर जाने लगा ,जहां रानी दामोदर नदी में स्नान कर रही थी. सोनू को बच्चे को ले जाते देखी और वह पीछे से जा ही रही थी कि सोनू ने बच्चे को बालू में दफन कर दिया और भाग निकला ,तब तक उक्त स्थल पर रानी पहुंची और बच्चे को खोज कर बालू से बाहर निकला. हो हल्ला से स्थानीय लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई और घटना की सूचना सुदामडीह पुलिस को दी गई, पुलिस ने बच्चे को चासनला सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे के स्वस्थ होने पर उसके मां को सौंप दिया गया.
इलाज के बाद बच्चा माँ के हवाले
इधर ,मौका पाकर सोनू अपने बड़े पुत्र सूरज और पुत्री प्रिया को लेकर फरार हो गया. मां के हो हल्ला करने पर स्थानीय लोग जुट गए, जिसे देखकर सोनू बच्चों को छोड़कर भाग निकला. इधर पुलिस ने देर रात आरोपी सोनू को धर दबोचा और हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं ,घटना के संबंध में सोनू का कहना है कि बच्चे को दफनाने की बात गलत है.
Recent Comments