लोहरदगा (LOHARDAGA) - लोहरदगा में रविवार हादसों का रविवार के रूप में सामने आया. लोहरदगा जिला के बगडू थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रक ने एक ही परिवार के 4 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इसमें मौके पर ही एक बच्ची सहित दो लोगों की मौत हो गई. वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. उनका इलाज लोहरदगा सदर अस्पताल में करने के बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया. 

दूसरी घटना 

वहीं दूसरी घटना लोहरदगा शहरी क्षेत्र के मैना बगीचा की है. जहां दो बाइक की सीधी टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे भी इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया है. सदर अस्पताल में पूरी तरह से अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. बता दें कि होली के बाद छुट्टी का दिन होने की वजह से व्यवस्था में थोड़ी कमी रही. जिसकी वजह से कई मरीजों को अपने इलाज के लिए इंतजार करना पड़ा. 

सदमे में परिवार

कीटनाशक खाकर आई एक महिला को इस दुर्घटना के बाद अफरा तफरी के महौल की वजह से काफी देर तक अपने इलाज के लिए इंतजार करना पड़ा. लोहरदगा में रविवार हादसों के रविवार के रूप में  जाना गया. वहीं मामला बगडू थाना क्षेत्र के नीचे बगडू गांव में एक ही परिवार के 2 सदस्यों की मौत होने की वजह से परिवार पूरी तरह से सदमे में आ गया है . क्योंकि घर का मुखिया और उसकी सात साल की बेटी की मौत हो गई. जबकि बेटी का इलाज कराने के पश्चात परिवार अपने घर वापस लौट रहा था. 

रिपोर्ट : गौतम लेनिन, लोहरदगा