अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. सोमवार दिनांक 21 मार्च को कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं -

 रन फॉर खतियान में बोकारो से धनबाद तक दौड़े 2000 युवा : 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति बनाने की मांग को लेकर झारखंडी भाषा संघर्ष समिति की ओर से रन फॉर खतियान का आयोजन रविवार को बोकारो के नया मोड़ से धनबाद के रणधीर वर्मा चौक तक किया गया. नया मोड़ स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पलाश फूल अर्पित कर  मशाल जलाई गई. बोकारो के  मिसाइल मैन के नाम से मशहूर स्वर्गीय  मिहिर केटीआर की पुत्री प्रिंशिका महतो कटियार ने रोहिणी मिट्टी से धावकों को तिलक लगाया. (प्रभात खबर)

 तोपचांची के श्रीरामपुर में झड़प हमले में एसडीपीओ घायल, वाहन क्षतिग्रस्त : तोपचांची के श्रीरामपुर गांव में शुक्रवार की शाम 5:00 बजे रास्ते से गुजरने के मुद्दे को लेकर दो पक्ष के लोग आपस में उलझ गए. पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ श्रीरामपुर चौराहे पर मटकी फोड़ने जा रहे लोगों को दूसरे पक्ष के लोगों ने अपने धार्मिक स्थल की तरफ से गुजरने से मना कर दिया. 5 घंटे तक सीओ विकास कुमार त्रिवेदी, एसडीपीओ  निशा मुर्मू ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, पर पुलिस की मौजूदगी में दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया. पुलिस को दोनों पक्षों को खदेड़ने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा. इस दौरान पथराव में एसडीपीओ घायल हो गईं. (प्रभात खबर)

नशे में धुत पिता ने मासूम पुत्र को श्मशान में जिंदा गाड़ा, मां ने बचाई जान : सुदामडीह पुराना इंक्लाइंड निवासी सोनू साहू ने अपने 4 वर्ष के बेटे हिमांशु को शनिवार की शाम मोहलबनी श्मशान घाट में बिरसा पुल के नीचे बालू में जिंदा गाड़ दिया, लेकिन ऐन मौके पर पहुंची मां रानी देवी ने उसकी जान बचाई. बेहोशी की हालत में बच्चे को सीएचसी चास नाला ले जाया गया, इलाज के बाद वह स्वस्थ है. (प्रभात खबर)

मासस नेता और उसके भाई को मारी गोली : गौशाला बाजार शुक्रवार की शाम गोलियों की आवाज से दहल उठा. बाइक पर सवार अपराधी वहीं के रहने वाले मा सस सिंदरी नगर उपाध्यक्ष टिंकू यादव और उसके चचेरे भाई रिंकू यादव पर हमला करते हुए भाग निकले. टिंकू यादव के सीने में गोली लगी है, जबकि सिंकु की कमर में 2 गोलियां लगी हैं दोनों को धनबाद एस एन एमएम सी एच अस्पताल ले जाया गया ,वहां से दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर कर दिया गया है. (हिंदुस्तान)

होली के दिन केवल पांच रैक कोयला डिस्पैच, सीएमडी ने की महाप्रबंधको के साथ बैठक : होली के दिन यानी 19 मार्च को बीसीसीएल से मात्र 16000 टन, केवल पांच रैक कोयले का डिस्पैच हुआ. सीएमडी ने इसे गंभीरता से लिया. रविवार को महाप्रबंधकों के साथ बैठक कर हिदायत दी कि अब बचे 10 दिन का सदुपयोग करें. बैठक के बाद सीएमडी बोले कि रविवार को स्थिति में सुधार है और कोयला उत्पादन एवं डिस्पैच दोनों बेहतर हुआ है. (हिंदुस्तान)

बैंक मोड़ धनसार फ्लाईओवर निर्माण की योजना राज्य के वार्षिक प्लान में शामिल की जाएगी, अगले वित्त वर्ष में कार्य : धनबाद और आसपास के लोगों के लिए सड़क चौड़ीकरण और फ्लाईओवर निर्माण को लेकर दो अच्छी खबर हैं. गोविंदपुर साहिबगंज एनएच रोड को टूलेन से फोरलेन करने को लेकर कंसलटेंट कंपनी ने डीपीआर रिपोर्ट राष्ट्रीय उच्च पथ डिवीजन धनबाद को सौंप दी है. इसके चौड़ीकरण पर लगभग 314 करोड़ रुपए खर्च होंगे .इसमें भूमि अधिग्रहण को लेकर खर्च का बजट शामिल है. दूसरी खबर धनबाद चंदनकियारी एन एच 218 में बैंक मोड़ धनसर के बीच प्रस्तावित फ्लाईओवर निर्माण को लेकर है, इस फ्लाईओवर निर्माण की योजना को राज्य सरकार के वार्षिक प्लान में शामिल किया जाएगा. (दैनिक भास्कर)

इमरजेंसी से शव ले जाने के लिए मोक्ष वाहन नहीं मिला, घंटों वार्ड में पड़ा रहा शव : एसएनएमएमसीएच की इमरजेंसी में मरीज की मौत के बाद शव ले जाने के लिए मोक्ष वाहन नहीं मिला. मृतक की पत्नी ने इमरजेंसी के डॉक्टरों से लाश ले जाने के लिए वाहन देने की मिन्नतें की. लेकिन किसी ने मदद नहीं की. प्राइवेट एंबुलेंस संचालक लाश पहुंचाने के लिए बारह सौ मांग रहे थे लेकिन पत्नी के पास फूटी कौड़ी नहीं थी. लिहाजा मौत के बाद लाश घंटो इमरजेंसी में बेड पर पड़ी रही, मामले की सूचना प्रभारी को दी गई लेकिन वह भी  वाहन उपलब्ध नहीं करा पाए.             (दैनिक भास्कर)

 कपूरिया में कोयले पर महासंग्राम : कपूरिया  कृष्णा पुरी के समीप संचालित एम एस लकी कोल ट्रेडर्स नाम कोयला डिपो में रविवार को दिन भर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. कपूरिया के ग्रामीणों ने धावा बोलकर वहां रखे गए एक सौ टन से ऊपर कोयले को अवैध बताते हुए पुलिस से जब्त करने की मांग पर अड़ गए.बड़े अधिकारियों के निर्देश पर बड़ी मशक्कत के बाद वहां पुलिस और सीआईएसएफ की टीम पहुंची और कोयला को जप्त कर लाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. इस बीच पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया तो ग्रामीण उग्र हो गए और हमला कर दिया. (दैनिक भास्कर)