अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. सोमवार दिनांक 21 मार्च को पलामू के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं-
ओझा गुनी बता वृद्ध की हत्या, नौ गिरफ्तार : सदर थाना क्षेत्र के डाटम ग्राम निवासी वृद्ध टोकनारायण सिंह की ओझागुनी के आरोप में अपहरण कर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह जानकारी एसडीपीओ संतोष मिश्रा ने प्रेस वार्ता में दी. गिरफ्तार आरोपियों में मुकेश कुमार सिंह, रामकुमार सिंह, वीरेंद्र सिंह, हेमनारायण सिंह व अनिल भुईयां (सभी डाटम निवासी), सुनील उरांव, दिलीप सिंह व शशि शामिल हैं. (दैनिक जागरण)
हाथी ने घर को क्षतिग्रस्त किया, अनाज भी खाया - बेतला नेशनल पार्क से सटे केड गांव में हाथी ने तारकेश्वर सिंह के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. भुक्तभोगी ने बताया कि वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर में सोया था. इसी बीच हाथी वहां पहुंच गया और घर को तोड़ दिया. इतना ही नहीं हाथी ने घर में रखे अनाज को भी निकाल कर खा गया. घटना के समय घर के सदस्यों ने भाग कर अपनी जान बचायी. (प्रभात ख़बर)
पलामू में अकीदत से मनाया गया शब ए बरात का त्योहार - पलामू में पूरी अकीदत के साथ शब ए बरात का त्योहार मनाया गया. इस अवसर पर जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में स्थित मस्जिदों को आकर्षक ढंग से सजाया गया. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कब्रिस्तान और अपने घरों को रोशन किया. मेदिनीनगर स्थित जामा मस्जिद, छोटी मस्जिद, मदीना मस्जिद, मिल्लत मस्जिद, नूरी मस्जिद, मस्जिद ए हेरा एवं कब्रिस्तानों को सजाया गया. (हिंदुस्तान)
कार और बाइक चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार - पलामू पुलिस ने एक सक्रिय चोर गिरोह के चार अपराधियों. गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सदर एसडीपीओ के विजय शंकर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पाटन थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुंदरी के जंगल के पास संदिग्धावस्था में कुछ युवक घूम रहे है. इसके बाद पुलिस ने छापामारी की. इस दौरान कुछ लोग एक कार के पास इकट्ठा दिखे. पुलिस ने जब युवकों को पकड़ने की कोशिश की, तो अंधेरे का लाभ लेकर सभी भागने लगे. (प्रभात ख़बर)
दो दिनों में नौ लोगों के शव का हुआ पोस्टमार्टम - पलामू जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में शनिवार और रविवार को 48 घंटे में नौ लोगों के शव का पोस्टमार्टम किया गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके परिजनों सौंप दिया है. पोस्टमार्टम हाउस प्रबंधन के अनुसार अधिकांश लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में तथा तीन अन्य लोगों की मौत संदहात्मक स्थिति में हुई है. (प्रभात ख़बर)
रिपोर्ट : अमन प्रताप सिंह, पलामू
Recent Comments