रांची (RANCHI) :  विधानसभा में हुसैनाबाद विधायक कमलेश सिंह ने जपला सीमेंट फैक्ट्री की खाली जमीन पर उद्योग लगाने का मामला उठाया है. इस पर विभागीय मंत्री ने जल्द ही उक्त जमीन पर उद्योग लगाने की बात कही है. मंत्री ने कहा है कि ऐजेंसी स्थल का निरीक्षण करेगी और फिर उसी अनुसार वहां उद्योग लगाया जाएगा. उद्योग लगने से पलामू में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

फैक्ट्री से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

विधायक कमलेश सिंह ने इस बारे में TheNewsPost से बात करते हुए कहा कि हुसैनाबाद में एक ही सीमेन्ट फैक्ट्री थी जो बंद हो चुकी है. जिले में बेरोजगारी भी बढ़ी है. ऐसे में उस सीमेन्ट फैक्ट्री की खाली जमीन पर उन्होंने सरकार से उद्योग लगाने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से भी भरोसा दिलाया गया है कि जल्द ही इस पर अमल किया जाएगा. विधायक कमलेश सिंह ने कहा कि उद्योग लगने से हुसैनाबाद के साथ ही हरिहरगंज के युवाओं को भी रोजगार मिलेगा और बेरोजगारी की स्थिति सुधरेगी. 

रिपोर्ट : समीर हुसैन, रांची