धनबाद इवनिंग अपडेट 

धनबाद(DHANBAD) | झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी, आप तो धनबाद के प्रभारी मंत्री भी हैं और अभी हाल ही में धनबाद के दौरे के क्रम में कहा था कि धनबाद के एस एन एम एम सी  अस्पताल ने जो रिक्वायरमेंट भेजा था, उतनी राशि विमुक्त कर दी गई है  अगर यह सच है तो फिर कौन देखेगा कि धनबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में  कुत्ता काटने के बाद दी जाने वाली दवा तो उपलब्ध है. लेकिन, दवा लेने वालों को सिरिंज बाजार से खरीद कर लानी पड़ती है. वह भी निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर, अब यहां सवाल उठता है कि इन सब को कौन देखेगा, अगर राशि विमुक्त  हो गई है तो फिर लोगों को 8-9 रुपए की सिरिंज  बाजार से 12 या ₹15 में क्यों खरीदनी पड़ रही है.  दुकानदार आखिर इतनी साहस कैसे कर रहे हैं.

धनबाद(DHANBAD) | पूर्व डिप्टी मेयर व कांग्रेस नेता नीरज सिंह को आज ही के दिन '2017 में गोलियों से भून दिया गया था. आज जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है. नीरज सिंह का स्वभाव इतना मिलनसार था कि लोग आज भी इसके उदहारण देते है. 21 मार्च '2017 की शाम को  नीरज सिंह व उनके साथ के 3 लोगो को धनबाद के सरायढ़ेला में मौत के घाट उतार दिया गया था,  एक सौ से अधिक राउंड गोलियां चलाई गई थी ,इतना ही नहीं, भीड़भाड़ वाले इलाके में तीन तरफ से घेरकर नीरज सिंह ,उनके चालक, बॉडीगार्ड और समर्थक की हत्या कर दी गई थी.  हत्या के आरोप में नीरज सिंह के चचेरे भाई झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह अभी जेल में है. 

धनबाद(DHANBAD) | धनबाद  लॉ कॉलेज की  छात्र-छात्राएं प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए  धनबाद कोर्ट पहुंचे. लॉ कॉलेज के लगभग 180 विद्यार्थी  प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर कोर्ट पहुंचे. एक सप्ताह तक चलने वाली  प्रैक्टिकल परीक्षा के आज पहले  दिन छात्र छात्राएं सिविल कोर्ट,क्राइम कोर्ट में काम कैसे होता है, इसकी जानकारी ली. सुनवाई, कार्रवाई आदि की जानकारी दी गई. विद्यार्थियों में काफी उत्साह था. मीडिया से बात करते हुए लॉ विद्यार्थियों ने बताया कि एक सप्ताह तक प्रैक्टिकल परीक्षा चलेगी, जिसके तहत आज सभी पहुंचे है. छात्र आशीष कुमार ने बताया कि यह प्रैक्टिकल परीक्षा एक सप्ताह तक चलेगी. छात्र सोमिड ने कहा कि कोरोना की वजह से सेशन थोड़ा लेट चल रहा है. प्रैक्टिकल की जानकारी जरुरी है ,इसलिए आये हैं.

धनबाद(DHANBAD)  |  तो क्या चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र सिर्फ कागज पर ही ओडीएफ घोषित है. जमीनी हकीकत दूसरी ओर  इशारा कर रहे है.  चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में आठ सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था, इन में हर एक की लागत थी 24 लाख 48 हज़ार  रुपए, लेकिन इन सामुदायिक शौचालयों का उपयोग नहीं हो पाया है.  वही, मॉडल शौचालय के रूप में भी नगर परिषद ने दर्जनों शौचालय बनवाये, एक की लागत दो लाख प्रति शौचालय आया है.  रख-रखाव नहीं होने से इन शौचालयों की हालत भी खराब है.  'सरकार आपके द्वार 'कार्यक्रम के तहत उपायुक्त संदीप सिंह जब आये थे तो  इसकी जांच कराने की बात कही थी.  लेकिन आगे कुछ नहीं हुआ

धनबाद(DHANBAD)|  धनबाद -झरिया मुख्य मार्ग पर दुखहरनी मंदिर के समीप आज मानवता एक बार फिर शर्मसार हुई.  हुआ यह कि दुखह रनी मंदिर के पास किसी बाइक की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला बुरी तरह से चोटिल  हो गई, वह सड़क पर ही तड़पने लगी.  बाइक सवार महिला को तड़पता छोड़ भाग निकला. दुर्घटना के बाद लोग भी जुटे लेकिन किसी ने महिला को अस्पताल ले जाने की जहमत नहीं उठाई.  किसी ने दुर्घटना की सूचना महिला के परिजनों को दी.  परिजन भागे- भागे आए . घटनास्थल पर पहुंचे.  वह यह भी  नहीं जानते थे कि 108 नंबर पर फोन करने से एंबुलेंस मिलेगी.  उसके बाद घबराए परिजन महिला को एक ठेले पर लादकर अस्पताल को जाने लगे.  महिला को अस्पताल ठेला पर ले जाते बहुत लोगो ने  देखा लेकिन न तो किसी ने मदद की और ना ही किसी ने एंबुलेंस के लिए 108  पर फोन किया. 

धनबाद(DHANBAD)  |  धनसार में  वर्षो से  बीसीसीएल की जमीन पर रह रहे  दुकानदारों सहित अन्य को  जबरन हटाने का प्रयास किया गया था. स्थानीय लोगो ने ऐसा  करने का आरोप दो लोगो पर लगाया है.  स्थानीय लोगो ने 10 लोगो पर  रंगदारी की  लिखित शिकायत धनसार थाने  में की थी. लेकिन थाना से कोई कार्रवाई नही की गई. जिसके बाद  दुकानदारो ने एएसपी से शिकायत की थी. आज इसी मामले की जांच करने एएसपी मनोज स्वर्गीयर मौके पर पहुचे,  दुकानदारों ने बताया कि यह जमीन बीसीसीएल की है, जो लिखित में बीसीसीएल ने दिया है.  लेकिन उक्त जमीन को दबंग लोग अपनी बता कर खाली  करना चाहते है.