अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. मंगलवार दिनांक 22 मार्च को कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं-
आमा घटा मौजा खाली नहीं होगा धनबाद जिला प्रशासन की कार्रवाई को हाईकोर्ट ने किया निरस्त : धनबाद अंचल के आमा घाटा मौजा में रह रहे रैयतों को सोमवार को बड़ी राहत मिली. झारखंड हाईकोर्ट ने तत्कालीन उपायुक्त उमाशंकर सिंह द्वारा गैराबाद के नाम पर यहां के कई भूखंडों को खाली कराने की कार्रवाई को निरस्त कर दिया है. साथ ही कहा है कि केवल नोटिस जारी कर प्रशासन एकतरफा कार्रवाई नहीं कर सकता. ऐसे भूखंडों पर अपना स्वामित्व साबित करने के लिए प्रशासन को भी सिविल सूट दायर करना होगा. (प्रभात खबर)
नहीं रुके वाहन, तड़पती महिला को ठेला पर लादकर ले गए अस्पताल : झरिया धनबाद मुख्य मार्ग पर दुखरनी मंदिर के समीप सोमवार की दोपहर एक ऐसी घटना घटी जिसने माननीय संवेदना को झकझोर दिया. सड़क के किनारे दुर्घटना में घायल महिला तड़प रही थी, कई वीआईपी और यात्री वाहन उसे देख कर गुजरते रहे लेकिन किसी ने महिला की सुधि नहीं ली. जब उसके परिजन पहुंचे तो अस्पताल ले जाने के लिए कोई यात्री वहां रुकने को तैयार नहीं दिखा. अंत में एक ठेला पर लादकर भरी दुपहरिया में महिला को परिजन झरिया के एक निजी अस्पताल में ले गए. (हिंदुस्तान)
4 साल बाद विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में ट्रक लोडिंग शुरू : बीसीसीएल कुंडा क्षेत्र के विश्वकर्मा परियोजना लोडिंग पॉइंट पर 4 साल बाद सोमवार को लोडिंग चालू हुआ है. यहां पर चारों गुट के लोगों की आपसी समझौता के बाद लोडिंग चालू हुआ. सोमवार को 11ट्रक कोयला लोड हुआ .कोयला लोडिंग चालू होने से मजदूरों में खुशी है. असंगठित मजदूरों ने नारेबाजी करते हुए मिठाइयां बांटी. बता दें कि यहां पर 16 जनवरी 2018से ट्रक लोडिंग को लेकर विवाद चल रहा था. इस दौरान झामुमो भी इसमें कूद पड़ा, जिसके कारण कई बार लोडिंग को लेकर हिंसक झड़प भी हुई थी. (हिंदुस्तान)
15 लाख ले 21 लोगों को टूरिस्ट वीजा पर भेजा दुबई,10 लौटे, 11 वहीं फंसे : वासेपुर न्यू इस्लामपुर पांडरपाला में एक दंपति ने दुबई में नौकरी का झांसा देकर 25 से अधिक लोगों से 15लाख रुपए से अधिक की ठगी की. सभी लोगों से 60 से ₹65000 ठगे गए. इनमें से कुछ को दुबई जाने के लिए हवाई जहाज का जाली टिकट दे दिया. ऐसे युवक तो दिल्ली से लौट गए परंतु 21 लोगों को दुबई भिजवाया गया. वहां नौकरी नहीं मिलने पर 10 युवक वापस वासेपुर लौट आए जबकि 11 युवक दुबई के शाहजहां में फंसे हुए हैं. इनमें एक युवक की वीजा की अवधि समाप्त हो गई है जबकि एक का पासपोर्ट कंपनी ने रख लिया है. दो युवकों की तबीयत खराब है .खाने पीने की भी परेशानी शुरू हो गई है. दुबई में फंसे युवकों के परिजन उन्हें वापस लाने और पैसा दिलाने का गुहार भूली ओपी पुलिस से की है. (दैनिक भास्कर)
पिता के लिए इंसाफ मांग रही बेटी का शव फंदे से लटका मिला, हत्या का आरोप : अपने पिता फकीर चंद्र महतो के लिए इंसाफ मांगने आई पार्वती कुमारी उर्फ उसना कुमारी का शव सोमवार को बीसीसीएल पीवी एरिया के जीएम ऑफिस के महिला शौचालय में संदेहास्पद स्थिति में मिला .बीसीसीएल कर्मी फकीर चंद्र महतो को जमीन विवाद में नौकरी से निलंबित कर दिया गया था. उसकी अविवाहित छोटी पुत्री पार्वती कई दिनों से पिता की निलंबन वापसी के लिए अधिकारियों का चक्कर लगा रही थी. घटना के बाद एरिया ऑफिस से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मी फरार हो गए. मृतका के भाई मोहन कुमार महतो ने पुटकी थाना में आवेदन देकर जी एम पी के मिश्रा व प्रबंधक कार्मिक प्रभात कुमार पर हत्या का आरोप लगाया है. (प्रभात खबर)
अवैध कोयला डिपो पर डीसी का छापा, सूचना हो गई थी लीक : उपायुक्त संदीप सिंह ने सोमवार को पहली बार खुद अवैध कोयला कारोबार को लेकर छापेमारी की .उन्होंने कांड्रा औद्योगिक क्षेत्र में हर्ष इंटरप्राइजेज हार्डकोक भट्ठा व गोविंदपुर थाना क्षेत्र के एक अवैध कोयला डिपो में छापेमारी की. कोल डिपो में करीब 100टन कोयला मिला है .छापेमारी की सूचना लीक हो गई थी. संचालक ने पहले वहां खड़े ट्रकों को हटाया फिर डिपो में ताला बंद कर वहां काम कर रहे लोगों को भगाकर खुद फरार हो गया. (प्रभात खबर)
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद
Recent Comments