अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. मंगलवार, दिनांक 22 मार्च 2022 को जमशेदपुर के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं-
CSMT एक्सप्रेस की एक बौगी टाटानगर में बेपटरी, अफरा तफरी : CSMT-हावड़ा साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस(12869) सोमवार की शाम 4.15बजे टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नं 4में प्रवेश करते बेपटरी हो गई. जेनरल कोच के चार चक्के पटरी से उतर गए. कई यात्री सीट से उतर गए, हालांकि गंभीर चोट किसी को नहीं लगी. मौके पर डीआरएम पहुंचे और जांच के आदेश दिए. (प्रभात खबर)
जमशेदपुर में पेट्रोल 81पैसा और डीजल 84 पैसे हुआ महंगा : जमशेदपुर में अब ग्राहकों को एक लीटर पेट्रोल के लिए 98.45रूपये की जगह 99.26रूपये प्रति लीटर देने होंगे. वहीं डीजल के लिए 91.48 की जगह 91.32 रुपए चुकाने होंगे. (प्रभात खबर)
पानी के लिए बागबेड़ावासी पैदल ही दिल्ली रवाना : पीने के पानी की मांग को लेकर बागबेड़ा व आसपास के लोगों का 21सदस्यीय जत्था सुबोध झा के नेतृत्व में सोमवार को नई दिल्ली के लिए पैदल रवाना हुआ. वहां प्रधानमंत्री से मिलकर समस्या के समाधान की मांग करेगा. बागबेड़ा जलापूर्ति योजना की आधारशिला रखे जाने के 7 साल अब तक ज़मीनी धरातल पर न उतरने और करोड़ों की इस योजना की तमाम अनियमितताओं की जानकारी ग्रामीण प्रधानमंत्री को देंगे. बागबेड़ा महानगर विकास समिति और संपूर्ण घाघीडीह विकास समिति के बैनर तले यह आंदोलन चल रहा है. (हिंदुस्तान)
चाकुलिया की नौंवी छात्रा से दुष्कर्म का मामला--छात्रा को गर्भवती करने वाले को मिली 25साल की कैद : चाकुलिया में नौंवी कक्षा की छात्रा सज दुष्कर्म के मामले में एडीजे 5 सह पोक्सो की विशेष अदालत ने अभियुक्त दिनेश हांसदा को 25साल के कैद और 50हजार जुर्माने की सजा सुनाई.मामला 2020का है जब नाबालिग 15 वर्षीय पीड़िता के पांच माह के गर्भ की पुष्टि हुई थी.आरोपी दिनेश हांसदा सात महीनों से फुसलाकर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना रहा था.मामला पंचायत में गया पर दिनेश ने शादी से इंकार किया तब पीड़िता की तरफ से केस हुआ. (हिंदुस्तान)
रांची की महिला से जमशेदपुर में चेन छिनतई : मानगो सुभाष कालोनी में सोमवार की शाम छह बजे दूध लेकर लौट रही महिला मुस्कान से बाईक सवार अपराधियों ने चेन की छिनतई कर ली.मुस्कान रांची की रहनेवाली है और अपने पिता के साथ उनके इलाज को लेकर अपने जीजा शशिभूषण प्रसाद के घर आई हुई थी. (हिंदुस्तान)
TSPDL इंप्लाई यूनियन का चुनाव25को, 15कमेटी मेंबरों का होगा चुनाव : TSPDL इंप्लाई यूनियन का चुनाव 25मार्च को होगा, इसके तहत 15 कमेटी मेंबरों का चुनाव होगा. अध्यक्ष ने बताया कि 21मार्च को अधिसूचना के प्रकाशन के साथ ही प्रक्रिया शुरू हो गई. (उदितवाणी)
Recent Comments