रांची (RANCHI) : SBI के कचहरी चौक स्थित प्रशासनिक कार्यालय के टॉप फ्लोर में सोमवार देर रात भीषण आग लगी. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. आग इतनी भीषण थी कि कार्यालय में रखे सभी कागज़ात और कंप्यूटर पूरी तरह जल कर राख हो गए हैं.
बताया जा रहा है कि बीती रात्रि पेट्रोलिंग में मौजूद पुलिस की नज़र SBI कार्यालय की ओर पड़ी तो देखा कि तेज धुआं उठ रहा है.  पुलिस ने दमकल को सूचना दी. दमकल वाहन और कर्मचारियों ने घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी. सारा सामान जल कर राख हो गया. आग से कितना नुकसान हुआ है, बैंक की तरफ से अब तक इस बाबत कोई सूचना नहीं आई है.