अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. मंगलवार, दिनांक 22 मार्च 2022को पलामू के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं-
27 सालों से हो रहा है नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज स्थापना का विरोध : प्रकृति की सुंदर वादियों में पिछले 27 सालों से 'जान देंगे - जमीन नहीं देंगे' का नारा बुलंद किया जा रहा है. जिले की पहाड़ी नगरी नेतरहाट के टुटुआपानी मैदान में विगत 27 वर्षों से नेतरहाट फिल्ड फायरिंग रेंज स्थापना का विरोध किया जा रहा है. यहां प्रति वर्ष 22 व 23 मार्च को दो दिवसीय संकल्प सह विरोध सभा का आयोजन किया जाता है. आयोजन में सीमावर्ती राज्यों के हजारों लोग आते हैं और जल, जंगल व जमीन बचाने का संकल्प दुहराते हैं. बताया जाता है कि नेतरहाट आंदोलन एशिया महादेश का दूसरा सबसे बड़ा अहिंसात्मक आंदोलन है. (प्रभात ख़बर)
कोरोना के कहर से भी खतरनाक प्रदूषण का जहर - कौशल किशोर : विश्व वानिकी दिवस व वृक्षों की छठी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्म व वन राखी मूवमेंट के अगुआ पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल ने पर्यावरण धर्म से जुड़े लोगों के साथ वनों पर राखी बांधकर उसे बचाने की शपथ दिलायी. (प्रभात ख़बर)
ग्रामीणों ने चोर को पकड़ा, पुलिस पर लगाया छोड़ने का आरोप : बालूमाथ थाना क्षेत्र के बालू गांव के ग्रामीणों ने बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को एक लिखित आवेदन सौंपकर रंगे हाथ पकड़े गये चोर को पुलिस द्वारा छोड़ देने का आरोप लगाया है. आवेदन में बालू गांव के ग्रामीणों ने कहा है कि गुरुवार 17 मार्च की रात करीब 10:30 बजे महावीर मंदिर के समीप रोड में लगे रेलिंग को मो तनवीर खान पिता रउफ खान ग्राम बालू द्वारा चोरी की नियत से रेंलीग को तोड़ा गया था. (दैनिक जागरण)
प्रखंड और अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर - शिवपूजन मेहता : आजसू के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने पार्टी के बैनर तले विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर सोमवार से प्रखंड कार्यालय पर अनिश्चितकालीन घरना शुरू किया धरना को संबोधित करते हुए मेहता ने कहा कि प्रखंड तथा अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है. (हिंदुस्तान)
कई जगहों पर जलापूर्ति पाइप लीक, बेकार बह रहा पानी : मार्च मह समाप्ति की ओर है और पलामू में गर्मी दस्तक दे चुकी है. तेज धूप व गर्मी से जहां लोग परेशान हैं. वहीं राहगीरों की हलक भी सूखने लगी है. नदी, तालाब समेत अन्य जलाशयों पर भी तेज धूप का असर दिखने लगा है. इससे पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर भी अछूता नहीं है. लोगों की माने तो इस वर्ष जल संकट की समस्या गंभीर हो सकती है. (प्रभात ख़बर)
हिंदी भाषियों से अन्याय के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा - राजन सिन्हा : मेदिनीनगर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षाओं की क्षेत्रीय भाषा की सूची में हिंदी को पुनः सम्मलित करने की मांग को लेकर युवा जागृति केंद्र जन जागरण अभियान चला रहा है. इस अभियान के तहत पलामू प्रमंडल के भंडरिया प्रखंड के बिचका पंचायत में सभा की गयी. (दैनिक जागरण)
रिपोर्ट : अमन प्रताप सिंह, पलामू
Recent Comments