टीएनपी डेस्क (TNP DESK) :  मंगलवार को झारखंड विधानसभा का बजट सत्र हंगामे के साथ शुरू हुआ. सरयू राय एक सवाल पर सरकार की तरफ से मिले जवाब से संतुष्ट नहीं हुए. आजसू और भाजपा ने भी उनका पूरा समर्थन किया और वेल में आ कर हंगामा करने लगे. हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही भी दोपहर 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी.

क्या है मामला

दरअसल विधायक सरयू राय ने विधानसंभा में साहेबगंज में 70 खदानों/क्रशरों के सीटीओ रद्द किए जाने से संबंधित सवाल किया था. उन्होंने कहा कि 69 क्रशर बंद किए गए थे, बाद में 23 को खोल दिया गया था.  सवाल किया कि आखिर किन नियमों का उल्लंघन करने पर सीटीओ रद्द किया गया था और फिर किन नियमों का पालन करने पर दोबारा  उन्हें हरी झंडी दी गई.  इसपर प्रभारी मंत्री चंपई सोरेन ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. सरकार के जवाब से असंतुष्ट होकर जवाब को चुनौती दे दी. इस मसले पर सरयू राय को भाजपा और आजसू का भी साथ मिला. भाजपा विधायकों ने जम कर हंगामा किया.  विधायक सरयू राय समेत झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा के सभी सदस्य और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो वेल में आ गए. हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी.