रांची ( RANCHI)- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत घर विहीन लोगों को आवास देने की सरकारी योजना में झारखंड पूरे देश में दूसरे स्थान पर आया है. झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना ( ग्रामीण) पर पूरा जोर दिया गया है. इसको लेकर लगातार मॉनिटरिंग होती रहती है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार 22 मार्च को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार झारखंड दूसरे स्थान पर रहा है. 22 मार्च को झारखंड में 2600 आवास बनाए गए हैं. पश्चिम बंगाल में 3449 आवास बने. पहले स्थान पर पश्चिम बंगाल का नाम है. उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान (2241 आवास) पर, मध्य प्रदेश चौथे स्थान पर (2239 आवास) और पड़ोसी राज्य बिहार पांचवें (974 आवास) स्थान पर है.
ग्रामीण विकास विभाग के अपर सचिव और आवास योजना के नोडल अफसर रामकुमार सिन्हा ने बताया कि झारखंड में आवास योजना पर लगातार तेजी से काम हो रहा है. केंद्र सरकार के द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूरा करने का टास्क मिला हुआ है. झारखंड में आवास योजना के तहत मुख्यालय स्तर से लगातार मॉनिटरिंग होती रही है.यही कारण है कि इसके अच्छे रिजल्ट आ रहे हैं.
Recent Comments