अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. बुधवार दिनांक 23 मार्च को कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं-
आईआईटी आईएसएम में ऑफलाइन परीक्षा का विरोध डायरेक्टर का कार्यालय घेरा : आईआईटी आईएसएम में मंगलवार को बीटेक और एमटेक प्रोग्राम के छात्र छात्राओं ने बुधवार से शुरू हो रहे मिड सेमेस्टर की परीक्षा ऑनलाइन करने की मांग को लेकर संस्थान के प्रशासनिक भवन को घंटों घेरा. आंदोलन में बीटेक सेकंड, थर्ड और फोर्थ ईयर के छात्रों के साथ एमटेक फर्स्ट और सेकंड ईयर के सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल थे. हालांकि बाद में डायरेक्टर के साथ वार्ता के बाद छात्रों ने आंदोलन वापस ले लिया. डायरेक्टर ने छात्रों पर कार्रवाई की चेतावनी दी थी. इधर छात्रों के आक्रोश को देख प्रशासनिक भवन की सुरक्षा के लिए एक सौ से अधिक गार्डों को बुला लिया गया था. (प्रभात खबर)
अफसरों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश वापस लेने से हाईकोर्ट का इनकार : धनबाद जिला परिषद में विधायक कोष से 7.62 करोड़ की राशि के विचलन मामले में झारखंड हाई कोर्ट ने दोषी अधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश वापस लेने से इंकार कर दिया है. जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत ने मंगलवार को समाज कल्याण निदेशक ए डोडे, बोकारो के डीसी कुलदीप चौधरी ,खूंटी के डीसी शशि रंजन की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए आदेश वापस लेने से इंकार कर दिया .मौखिक रूप से कहा कि अधिकारी चाहे तो इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं. बता दें कि अदालत ने 8 मार्च को मामले के सभी अधिकारियों के खिलाफ एसीबी को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था. (प्रभात खबर)
4 साल से नन फील्ड में हूं, फील्ड में मौका मिले : धनबाद रेल जिला पुलिस बल में तैनात डीएसपी साजिद जफर ने सोशल साइट फेसबुक पर सरकार से पोस्टिंग की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा है 4 साल से नंद फील्ड में हूं, फील्ड में काम करने का मौका दें. डीएसपी के पोस्ट पर कई लोगों ने प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. कई लोगों ने पोस्टिंग की वकालत की. इस मामले को लेकर धनबाद के पुलिस महकमे में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. धनबाद रेल जिला पुलिस बल में अभी एसआरपी का पोस्ट खाली है और जैप 3 के कमांडेंट आलोक प्रियदर्शी को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. (प्रभात खबर)
युवती की मौत में जीएम व कार्मिक प्रबंधक पर केस : बीसीसीएल के पुटकी बलिहारी क्षेत्रीय कार्यालय में सोमवार को फंदे से लटकी मिली मृत पार्वती कुमारी के मामले में पुटकी थाना में एरिया के महाप्रबंधक पीके मिश्रा और कोलियरी के कार्मिक प्रबंधक प्रभात कुमार के खिलाफ हत्या और साक्ष्य छिपाने की धारा में प्राथमिकी दर्ज की गई है. मंगलवार को पार्वती के भाई मोहन कुमार महतो की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. (हिंदुस्तान)
180 अधिक स्कूलों में एक माह बंद रहेगी पढ़ाई : मैट्रिक व इंटर की परीक्षा केंद्र बनाए गए जिले के 100 से अधिक स्कूल कॉलेजों में एक महीना तक पढ़ाई बाधित रहेगी. मैट्रिक इंटर परीक्षा 24 मार्च से शुरू होकर 25 अप्रैल तक चलेगी. धनबाद में मैट्रिक के लिए 98 और इंटर के लिए 86 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. दोनों बोर्ड परीक्षा में 58000 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. डीसी सह मुख्य परीक्षा नियंत्रक संदीप सिंह ने जिले के सभी केंद्र अधीक्षकों को जारी आदेश में कहा है कि सभी प्रकार के स्कूलों में परीक्षा केंद्र परिसर के अंदर परीक्षा अवधि में शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा. (हिंदुस्तान)
सर्वे में खुलासा नगर निगम क्षेत्र में 10 सालों में 2 गुना हो गए स्लम एरिया : नगर निगम क्षेत्र में पिछले 10 सालों में स्लम बस्तियों की संख्या दोगुनी हो गई. 10 साल पूर्व जहां निगम क्षेत्र में स्लम बस्तियों की संख्या 52 के आसपास चिन्हित की गई थी वह बढ़कर 113 तक पहुंच गई है. स्लम एरिया का सर्वे पहली बार 2007 में किया गया था. केंद्र सरकार ने मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए राजीव आवास योजना लॉन्च किया था. इस योजना के तहत धनबाद में कुल 600 आवास निर्माण का लक्ष्य दिया गया था. (दैनिक भास्कर)
Recent Comments