अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें.  बुधवारवार, दिनांक 23मार्च 2022को जमशेदपुर के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं

एमजीएम से रिम्स जा रही 108 एंबुलेंस में आग लगी, चालक की सूझबूझ से मरीज बाल बाल बचे : एमजीएम से मरीज सोनी कुमारी को रांची रिम्स ले जा रहे 108 एंबुलेंस में साकची गांधी घाट के पास आग लग गई. चालक की सूझबूझ से एंबुलेंस पर सवार 7 लोग बाल बाल बच गए. चालक ने एंबुलेंस में मौजूद फायर एक्सटिंग्वश्विर से आग बुझा लिया. (दैनिक जागरण)

घाघीडीह जेल में मारे गए कैदियों के आश्रितों को मुआवज़ा दे सरकार-कोर्ट - रांची हाई कोर्ट ने जमशेदपुर के घाघीडीह जेल में मारे गए कैदियों के आश्रितों को पांच पांच लाख मुआवज़ा देने और कैदियों की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार को नीति बनाने का निर्देश दिया है. 2009में घाघीडीह में अखिलेश और परमजीत गिरोह में गैंगवार हुआ था. अखिलेश गैंग के गौतम सिंह ने परमजीत सिंह को गोली मार दी थी.इसके बाद.परमजीत गैंग ने गौतम सिंह की हत्या कर दी थी. ( प्रभात खबर )

तपने लगा शहर, मार्च में पारा 39.4 डिग्री : मंगलवार को शहर के तापमान में छह डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज़ की गई.अधिकतम तापमान 39.4डिग्री रिकार्ड किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा था. वहीं न्यूनतम तापमान 22.7डिग्री रहा. (प्रभात खबर)

जुगसलाई में नहीं थम रहा उपद्रव, कार फूंकी : जुगसलाई के पवट मुहल्ले में होली के दिन से ही चल रहा विवाद थम नहीं रहा है.होली की रात डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था.दोनों पक्ष में मारपीट हुई थी और थाने में अलग अलग मामला भी दर्ज़ हुआ था.इसी मामले में सोमवार की देर रात एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष की कार को आग के हवाले कर दिया गया.कार अर्जुन सिंह की है. (हिंदुस्तान)

रेलवे में 284पदों पर होगी जूनियर क्लर्क की बहाली : दपू रेलवे ने जूनियर क्लर्क की बहाली के लिए 2313 रेलकर्मियों की सूची जारी की है. ये उत्तीर्ण अभ्यर्थी अब अगले दौर के लिए किस्मत आज़माएंगे. 284 पदों के लिए 5 मार्च को टेस्ट लिए गए थे. (हिंदुस्तान)

 पहले किया प्रताड़ित फिर कर दी पत्नी की हत्या : मानगो स्काई टावर में हुई महिला की मौत पर उसके मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है.मानगो थाना में मां मंजू देवी ने ससुरालवालों के खिलाफ एकमत होकर दहेज के लिए हत्या करने और साक्ष्य छिपाने का मामला दर्ज़ कराया  है.सुनील चौधरी, सुधा चौधरी और सुशील चौधरी को आरोपी बनाया गया है. (हिंदुस्तान)

टाटा मोटर्स वाणिज्यिक वाहनों की कीमत 1अप्रैल से बढ़ाएगी : वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने शेयर बाज़ार को जानकारी दी कि इस्पात, एल्युमीनियम और अन्य कीमती धातुओं समेत कच्ची सामग्रियों के दाम बढ़ने की वजह से कंपनी 1अप्रैल से वाहनों की कीमत 2से 2.5प्रतिशत बढ़ाएगी. (उदितवाणी)