गढ़वा (GARWAH) : गढ़वा जिले के मझिआंव थाना क्षेत्र स्थित करकट्टा गांव में बीती रात  एक भेड़ पालक की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी. इसके साथ ही हमलावरों ने मृतक की 30 भेड़ों को भी मार डाला. वहीं एक भेड़ पालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. इसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

इलाके में दहशत का माहौल

इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई है. मृतक की पहचान सरयू पाल एवं घायल की धनेश्वर पाल के रूप में हुई है. दोनों रिश्ते में भाई बताए जाते हैं जो भेड़ चराने का काम करते थे. घटना  मंगलवार देर रात की बताई जा रही है. बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा कि भेड़ इधर-उधर है और भेड़ पालक भी नहीं है. बाद में खोजबीन करने पर मृतक और घायल दोनों मिले. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले की तहकीकात में जुट गई.

रिपोर्ट : शैलेश कुमार, गढ़वा