रांची (RANCHI) : झारखंड में अब एक अप्रैल से 400 यूनिट से अधिक बिजली खपत पर सब्सिडी नहीं मिलेगी. 1 अप्रैल से 401 यूनिट या इससे अधिक की खपत होती है तो उपभोक्ता को 6.25 रुपए प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होगा.
3.50 से लेकर 4.20 रुपए प्रति यूनिट की दर
400 यूनिट से अधिक बिजली खपत करने पर उपभोक्ताओं को अब सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा. वहीं वैसे शहरी उपभोक्ता जो 400 यूनिट तक बिजली की खपत करते हैं, उन्हें 3.50 से लेकर 4.20 रुपए प्रति यूनिट की दर से पैसे देने होंगे. इस बाबत जेबीवीएनएल ने ऊर्जा विभाग द्वारा जारी आदेश का हवाला देते हुए कहा है कि एक अप्रैल 2022 से यह नियम प्रभावी होगा.शहरी क्षेत्र में 0 से 200 यूनिट तक खपत करने वालों को 3.50 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से भुगतान करना होगा. वहीं 201 से 400 यूनिट तक खर्च करने पर 4.20 रुपए प्रति यूनिट की दर से पैसे देने होंगे.
यूं समझे 400 के बाद एक यूनिट का फर्क
अगर आप 400 यूनिट तक खर्च करते हैं तो 4.20 रुपए प्रति यूनिट की दर से 1620 रुपए एनर्जी चार्ज और 75 रुपए फिक्स्ड चार्ज की दर से कुल 1695 रुपए भुगतान करना होगा. मगर आप 401 यूनिट बिजली खर्च कर किए हैं तो एनर्जी चार्ज 2506 रुपए और 75 रुपए फिक्स्ड चार्ज यानी कुल 2581 रुपए का भुगतान करना होगा.
Recent Comments