अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें गुरुवार दिनांक 24 मार्च को कोयलांचल के उस प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं -

सहपाठियों ने ही डी नोबिली, सिंदरी की दसवीं के छात्र को क्लास रूम में पीटा, हुई मौत : सिंदरी डी नोबिली स्कूल  में बुधवार को अपने सहपाठियों के साथ क्लास रूम में हुई मारपीट में दसवीं के छात्र अश्मित आकाश की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर पुलिस ने आकर स्कूल के सीसीटीवी कैमरे की जांच की, जिसमें कुछ सहपाठियों द्वारा मारपीट किए जाने की पुष्टि हुई है .पुलिस ने सीसीटीवी को जप्त कर लिया है. वह रंगामाटी के एलआईसी एजेंट प्रफुल्ल कुमार स्वान का बेटा था. दो भाइयों में वह छोटा था. पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन किया  है. स्कूल प्रबंधन ने भी पुलिस की जांच में सहयोग करने की  बात कही है. स्कूल प्रबंधन ने भी जांच टीम का गठन किया है. (प्रभात खबर)

करकेंड की सलमा इंटरप्राइजेज ने चुराया 3.91 करोड़ टैक्स : 2 माह पहले सलमा इंटरप्राइजेज नाम से एक फर्जी कंपनी बनाकर 3.91 करोड़ रुपए की टैक्स की चोरी कर ली गई है. इस सेल कंपनी ने 3 जनवरी 22 को जीएसटी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. 2 माह के अंतराल में सलमा इंटरप्राइजेज ने 62 करोड़ 62 लाख 47000 का परमिट निकाल कर अवैध कोयला बेच दिया. जांच हुई तो कंपनी का ना तो गोदाम मिला और नहीं ऑफिस. (प्रभात खबर)

60 मेगा वाट अधिक हुई बिजली की खपत, हर दिन 6 से 7 घंटे की हो रही कटौती : गर्मी बढ़ने के साथ ही शहर में बिजली कटौती का सिलसिला शुरू हो गया है. गर्मी में बिजली की खपत बढ़ने से रोजाना शहर में 6 से 7 घंटे कटौती हो रही है. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों के अनुसार गर्मी में लोड बढ़ने के साथ बिजली की खपत में 60 मेगावाट तक का इजाफा दर्ज किया गया है. पहले शहर में सप्लाई के लिए करीब 240 मेगावाट बिजली की जरूरत होती थी.       (प्रभात खबर)

 नगर निगम को 40 योजनाओं के लिए मिले 38 करोड़ रुपए : वित्तीय वर्ष की समाप्ति वाले हफ्ते में धनबाद नगर निगम पर पैसों की बरसात हुई है. नगर विकास विभाग ने धनबाद नगर निगम की 40 योजनाओं के लिए 38करोड़ का आवंटन दिया है. इसमें खेल के मैदान से लेकर शहर की प्रमुख सड़कों का निर्माण भी शामिल है. आने वाले 6 माह में सभी योजनाएं धरातल पर उतरेगी. नगर विकास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने राज्य के सभी नगर निकायों के लिए अलग-अलग राशि आवंटित की है. (हिंदुस्तान)

 एसआईटी करेगी पार्वती की मौत की जांच : बीसीसीएल के पुटकी बलिहारी क्षेत्रीय कार्यालय में पार्वती कुमारी का शव मिलने के मामले की जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेटिंग टीम करेगी. एसएसपी संजीव कुमार ने ए एसपी के नेतृत्व में 4 सदस्य टीम का गठन किया है. इधर जीएम पीके मिश्रा और  कार्मिक प्रबंधक प्रभात कुमार की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीण पार्वती के शव के साथ क्षेत्रीय कार्यालय में आंदोलन कर रहे हैं. (हिंदुस्तान)

 समारोह के बीच आनन-फानन में विनोद बिहारी की तस्वीर मंगवा कर कुलपति समेत अन्य ने दी श्रद्धांजलि, चूक कैसे हुई इसकी जांच के लिए कमेटी गठित : बिनोद बिहारी महतो के नाम पर जिस विश्वविद्यालय की स्थापना हुई, उसी के स्थापना दिवस पर प्रबंधन उन्हें ही भूल गया. बुधवार को एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस समारोह चल रहा था. इसी दौरान शिक्षकों का एक गुट पहुंचा और आपत्ति की कि विनोद बाबू के नाम पर विश्वविद्यालय चल रहा है, वहां उनकी कोई तस्वीर है और न उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन पर जानबूझकर विनोद बाबू को अपमानित करने और लापरवाही के आरोप लगाते हुए शिक्षक हंगामा करने लगे. इस पर प्रभारी कुलपति  ने स्थिति संभालने की कोशिश की. गलती मांन शिक्षकों से माफी मांगी. आनन-फानन में कॉलेज में रखी विनोद बाबू की तस्वीर मंगवाई गई. कुलपति समेत सभी पदाधिकारी व शिक्षकों ने एक-एक कर श्रद्धांजलि दी. (दैनिक भास्कर)

 11 साल तक दिल्ली में बंधक रहे कतरास के मूक बधिर को सिगरेट से दागा, पीटा भी गया : कतरास से 6 साल की उम्र में भागा मूक बधिर नाबालिग 11 साल बाद रेस्क्यू हुआ तो उसके शरीर पर जख्म के अनगिनत निशान मिले. 2 सालों में न केवल उसे बंधक बनाकर रखा गया बल्कि उसे मानसिक और शारीरिक रूप से काफी प्रताड़ित किया गया. नशे का आदी बना दिया गया. दिल्ली स्टेशन से रेस्क्यू के बाद दिल्ली सीडब्ल्यूसी ने उसे नशा मुक्ति केंद्र में रखा. मानसिक स्थिति ठीक होने पर परिजनों की तलाश हुई. इस दौरान वह थोड़ा पढ़ना लिखना सीख गया था. उसने खुद को झारखंड का रहने वाला बताया. (दैनिक भास्कर)