अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. गुरुवार, दिनांक 24 मार्च 2022 को जमशेदपुर के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –
रंगदारी मांगने आए बदमाशों ने चलाई गोलियां : जमशेदपुर से सटे सरायकेला के कपाली में पुराना टीओपी चौक के पास जेल से छूटकर आए जल्ला फिरोज गिरोह के अपराधियों ने दवा दुकानदार और फर्नीचर कारोबारी पर फाईरिंग की. गोलीबारी में मो.आरिफ और 14वर्षीय किशोर रेहान घायल हो गया. घायलों ने बताया कि घटना के कुछ देर पहले दो युवक रंगदारी मांगने आए थे जिनको भगाया गया था. उसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया. (दैनिक जागरण)
नक्शा विचलन पर जेएनसी ने चार भवनों को किया सील : जेएनसी ने साकची, सीतारामडेरा, सोनारी और गोलमुरी में चार भवनों को नक्शा विचलन का दोषी पाकर सील कर दिया. बकौल जेएनसी सबको पूर्व में नोटिस देकर काम रोका गया था लेकिन नोटिस की उपेक्षा कर काम चालू था. (प्रभात खबर)
नाबालिग से छेड़खानी में दोषी करार, आज मिलेगी सजा : सोनारी में नाबालिग से छेड़खानी के आरोपी जगन्नाथ प्रसाद शर्मा को एडीजे-5की अदालत ने दोषी करार दिया. 24मार्च को सुनाई जाएगी सजा. घटना 2018 की है. (प्रभात खबर)
चोरों ने महिला के जागने पर किया हमला : मानगो डिमना मेन रोड में जितेंन्द्र शर्मा के घर में सुबह सुबह घुसकर चोरों ने अलमारी खोलने की कोशिश की, पत्नी सुनीता शर्मा के शोर मचाने पर बदमाशों ने रॉड से हमला किया और भाग गए. घायल सुनीता को इलाज के लिए एमजीएम भेजा गया. (हिंदुस्तान)
गैर टिस्को क्षेत्र – हाहाकार - रोज 6 से 7 घंटे कट रही बिजली, 400 की बजाए 320 मेगावाट की सप्लाई, परीक्षार्थी परेशान : बिजली कटौती ने जमशेदपुर के गैर टिस्को क्षेत्र और ग्रामीण इलाकों के लोगों को परेशान कर दिया है. रोजाना 6-7 घंटे बिजली कटौती हो रही है जिससे लोग आक्रोशित हैं. मानगो, बागबेड़ा, जुगसलाई, बिरसानगर व गोविंदपुर समेत अन्य गैर टिस्को क्षेत्र की लाखों की आबादी लाचार है. जनप्रतिनिधियों ने चुप्पी साध रखी है. (हिंदुस्तान)
स्टेशन पर बोतल लेकर पानी को भटक रहे यात्री : आईआरसीटीसी की ओर से टाटानगर स्टेशन पर वाटर वेंडिंग मशीन को बंद कराने का असर दिखने लगा है. लोग पांच रूपया लीटर पानी की चाह में प्लेटफार्म पर भटक रहे हैं. स्टेशन पर बोतल बंद पानी 15 रुपए में मिलता है. आईआरसीटीसी ने वाटर वेंडिंग मशीन को अनुबंध खत्म होने एवं लाइसेंस फीस के नियम में उल्लंघन के आरोप में बंद करा दिया है. (हिंदुस्तान)
पानी की समस्या को खुला कंट्रोल रूम : उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल आदित्यपुर अंतर्गत पेयजलापूर्ति सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. इसका नं--8083632535, 0657-2440111 है. (हिंदुस्तान)
Recent Comments