रांची (RANCHI) : झारखंड की सियासत में एक बार भाभी बम फूटा. सोरेन खानदान की बहू और विधायक सीता सोरेन गुरुवार को अपनी ही सरकार और देवर CM हेमंत सोरेन के खिलाफ हमला बोला. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले वे धरना पर बैठी.

जवाब नहीं देती सरकार  

बजट सत्र के 16 वें दिन सदन के बाहर झामुमो विधायक सीता सोरेन अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठी. दो टूक में कहा, सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर रही. सरकार का रवैया भी ठीक नहीं.  नसीहत दी कि सीएम को 1932 खतियानी को लागू करना चहिए. सीता सोरेन ने आरोप लगाया कि विधायक की कोई नहीं सुनता. सदन में आवाज उठाने पर भी सरकार की तरफ से गलत जवाब मिलता. कहा कि सूबे में जल, जंगल, जमीन के लिए गुरुजी शिबू सोरेन ने आन्दोलन की शुरुआत की थी. लेकिन आज उसी की खुले आम लूट हो रही.

रिपोर्ट : रंजना कुमारी, रांची