रांची (RANCHI) : शहर के VIP एरिया अशोक नगर में बुजुर्ग महिला मालम्बिका सिन्हा की हत्या में शामिल अपराधियों को पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. SBI बैंक के पूर्व अधिकारी विजय कुमार सिन्हा की पत्नी 70 वर्षीय मालम्बिका सिन्हा की हत्या में शामिल दो आरोपियों औरंगजेब और जफर को पुलिस ने पकड़ा है. जानकारी के अनुसार नरकोपी से इन दोनों को गिरफ्तार किया गया है. वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा ने इस हत्या को बहुत गंभीरता से लिया था. इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस की एक टीम भी बनाई गई थी. हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामदग कर लिया गया है. दोनों अपराधी मालम्बिका सिन्हा के घर लूटपाट के मंसूबे से मजदूर बन कर आये थे.अपराधियों ने घर से तीन मोबाइल ले गये थे. अपराधियों ने कहा था कि वे घर की रंगाई-पुताई के लिए आये हैं.गत अठारह मार्च को दोनों अपराधी घर पहुंचे थे. घर पहुंचने के बाद लोगों ने लूटपाट शुरू कर दी और विरोध करने पर महिला को चाकू से हमला कर मार दिया.महिला लूटपाट का विरोध कर रही थी. रांची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की. इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक पूरी जानकारी देने वाले हैं.