रांची  (RANCHI) :  सरना स्थल की बाउंड्री तोड़े जाने से नाराज़ आदिवासी समाज के लोगों ने गुरुवार को आठ घण्टे तक हिनू चौक को जाम रखा. जाम के दौरान लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. जाम के कारण रांची में कई जगह रुट डायवर्ट किया गया. वहीं एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को दूसरे रास्ते से भेजा गया. आठ घंटे बीतने के बाद जाम स्थल पर उपायुक्त  छवि रंजन और एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा पहुंचे. जाम कर रहे लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया.

गीताश्री उरांव ने भी   किया समर्थन 

बता दें कि आदिवासी समाज के लोगों ने गुरुवार दस बजे अचानक हिनू चौक को जाम कर दिया था.  इनका समर्थन करने पूर्व मंत्री गीता श्री उरांव भी पहुंची. पर दिन के 10 बजे से महिला-पुरुष एकत्र होने लगे थे. आदिवासी समाज ने सरना स्थल की चहारदिवारी तोड़ने के विरोध में हिनू चौक जाम किया था. उनका कहना था कि हाईकोर्ट ने सरना स्थल के बाउंड्रीवाल को तोड़ने का जो आदेश दिया है, वह गलत है.  भारी संख्या में हाइकोर्ट के फैसले का विरोध कर रहे लोग चौक पर ही खाना बनाने का कार्य भी शुरू कर दिया था. लेकिन उपायुक्त और एसएसपी के समझाने के बाद रात 9 बजे जाम हट गया है.

यह है मामला

बता दें कि झारखंड हाईकोर्ट ने सरना स्थल की जमीन पर बाउंड्रीवाल को तोड़ कर गीता देवी के घर तक आने जाने का रास्ते मुहैया कराने का आदेश दिया था जिसका पालन जिला प्रशासन ने किया.  हाईकोर्ट के इसी आदेश के विरोध में आदिवासी समुदाय के लोगों ने हिनू चौक को आठ घंटे तक जाम कर दिया.