अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें.  शुक्रवार, दिनांक 25 मार्च को जमशेदपुर  के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं

साकची में महिला से पर्स की छिनतई, शिकायत : गुरुवार की रात 10 बजे साकची थाना क्षेत्र में एसएनपी एरिया के पास बाज़ार से लौट रही कदमा की महिला शीतल कुमारी का पर्स छीनकर बाईक सवार भाग गए. पर्स में पांच हजार रुपए और मोबाइल था. पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है.  (दैनिक जागरण)

गर्मी की मार, एसी बीमार, प्रशासन लाचार : हाले ए एमजीएम--आईसीयू , बर्न यूनिट, सर्जिकल व शिशु वार्ड में भर्ती मरीज बेहाल.पूरे एमजीएम में 450एसी हैं लेकिन 30से 40प्रतिशत खस्ताहाल हैं.बर्न यूनिट में हाथ पंखा के सहारे मरीज हैं. (प्रभात खबर)

1200 सीएनजी auto का निबंधन, एक से कड़ाई : जिला परिवहन विभाग की कड़ाई से 1200नए सीएनजी auto सड़क पर दिखने लगे हैं लेकिन अभी भी 8000पेट्रोल/डीज़ल से संचालित auto चल रहे हैं.डीटीओ ने बताया कि परमिट दिया जा रहा है और रजिस्ट्रेशन में छूट दी जा रही है.जल्द ही auto एसोसिशन के साथ बैठक होगी.टेंपो चालक संघ के अध्यक्ष पवन पांडेय ने निवेदन किया है कि टेंपो चालकों पर अतिरिक्त बोझ नहीं डाला जाए. कई ने सीएनजी ले लिया है और बाकी तैयारी में हैं तो समय दिया जाए. (प्रभात खबर)

हत्यारोपी की गोली मारकर हत्या : आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में टीचर ट्रेनिंग  मोड़ के पास हमलावरों ने हत्या व रंगदारी के मामलों के आरोपी और इन दिनों स्क्रैप व्यवसाय से जुड़े देवव्रत गोस्वामी उर्फ देबु दास की गोली मारकर हत्या कर दी.सुबह 8.30बजे हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा और बाइक को जब्त किया है.स्क्रैप व्यवसाय में वर्चस्व को लेकर हत्या की संभावना जताई जा रही है. (हिंदुस्तान)

नाबालिग से छेड़खानी में चार साल की सजा : सोनारी थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के साथ छेड़खानी के दोषी जगन्नाथ प्रसाद शर्मा को गुरूवार को एडीजे-5की अदालत ने 4साल की सजा और 1000जुर्माने की सजा सुनाई .जुर्माना नहीं देने पर एक महीने के अतिरिक्त कारावास की सजा होगी.बुधवार को कोर्ट ने दोषी करार दिया था.अभियोजन पक्ष की तरफ से लोक अभियोजक अवधेश कुमार ने पैरवी की और बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता संदीप सिंह थे.घटना 2018 की है. (हिंदुस्तान)

टाटा स्टील ने ग्रेजुएट ट्रेनीज़ के लिए आवेदन मांगे : टाटा स्टील ने operation, मेंटनेंस व इंजीनियरिंग और प्रोजेक्ट्स के क्षेत्रों में इंजीनियर ट्रेनी(प्रशिक्षु) की बहाली निकाली है.10अप्रैल  online आवेदन की अंतिम तिथि है और अप्रैल के तीसरे सप्ताह में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू होगा.इन ब्रांचों में बीई, बीटेक, बीएससी(इंजीनियरिंग)पास या अंतिम वर्ष के छात्र आवेदन कर सकते हैं.भू विज्ञान में एमएससी करने वाले भी अप्लाई कर सकते हैं.प्रशिक्षण के दौरान 30हज़ार और मेडिक्लेम की सुविधा मिलेगी.प्रशिक्षण के बाद प्रतिवर्ष 6लाख सीटीसी वेतन होगा. (उदितवाणी)