रांची (RANCHI) :  पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को एक बार फिर इनकी कीमत में उछाल आया है. झारखंड की राजधानी रांची की बात करें तो पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: 82 और 84 पैसों का इजाफा हुआ है. यानी अब एक लीटर पेट्रोल के लिए रांची में 100.96 रुपए देने होंगे, जबकि एक लीटर डीजल के लिए अब 94.08 रुपए खर्च करने होंगे.

कीजिए SMS

देश भर की बात करें तो पेट्रोल के दाम 76 से 84 पैसे तक बढ़े हैं तो डीजल के दाम भी 76 से 85 तक बढ़े हैं. दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल  के लिए  97.81 रुपए जबकि डीजल  के लिए 89.07 रुपए खर्च करने होंगे. अगर आप किसी और शहर में रहते हैं और कीमत नहीं जानपा रहे हैं तो पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. आईओसीएल की वेबसाइट से आपको अपने शहर का कोड भी मिल जाएगा. रोज सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तब्दीली आती है और नई दरें सुबह छह बजे से ही लागू हो जाती हैं.