पलामू (PALAMU) : हैदरनगर थाना के मोकहर कला गांव के 20 किसानों की एक सौ बिगहा में लगी अरहर की फसल पूरी तरह जलकर खाक हो गई. आग लगने की घटना में करीब दस लाख रुपए की फसल का नुकसान हुआ है.
खेल खेल में लगी आग !
घटना के संबंध में स्थानीय किसान रिजवान खान ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे एक ओर से आग की लपटें लोगों ने देखी. राजद के प्रखंड अध्यक्ष सह स्थानीय निवासी रिजवान खान ने बताया कि घटना के पूर्व गांव के पश्चिम दिशा में एक महुआ के पेड़ के नीचे बच्चे महुआ चुन रहे थे. वहां पर गिरे व बिखरे पत्ते को बटोर कर बच्चों ने आग लगा दी थी. इसकी चिनगारी हवा में उड़ने के बाद खेत में आते ही आग लग गई. आग की सूचना तत्काल अंचल पदाधिकारी राजीव नीरज, थाना प्रभारी अजित कुमार मुंडा के अलावा अग्निशामक सेवा को दूरभाष पर सूचना दी गई. ग्रामीणों ने भी अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया. अग्निशामक पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक फसल राख हो चुकी थी. किसानों ने बताया कि आग लगने से अरहर की फसल पूरी तरह जल गई. अंचल अधिकारी राजीव नीरज ने घटना स्थल का मुआयना किया. किसानों को आश्वासन दिया कि प्रावधान के मुताबिक उन्हें मुआवजा के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखेंगे.
इन्हें हुआ नुकसान
इस घटना में करीमनडीह, नावाडीह व मोकहर कला गांव के प्रभावित किसानों में शाहीद खान, रिजवान खान, जमील खान, ललन सिंह, अनिरुद्ध सिंह, रामप्रवेश सिंह, इफ्तेखार खान, अजहर खान, शबाना परवीन, उमेश सिंह,सुनील सिंह, अरमोगान खान, मनोज सिंह व अन्य किसानों के अलावे पांती गांव के नागेन्द्र सिंह व विजय सिंह के नाम शामिल हैं. प्रभावित किसानों ने इस घटना की लिखित आवेदन हैदरनगर थाना व अंचल पदाधिकारी को दे दिया है.
रिपोर्ट : जफ़र हुसैन, पलामू
Recent Comments