रांची (RANCHI) : हेहल में रहने वाला 17 वर्षीय युवक आर्यन ईशान घर में फांसी पर लटका मिला. घटना रांची के पंडरा थाना क्षेत्र की है. कहा जा रहा है कि पेपर खराब होने के तनाव में उसने आत्महत्या कर ली.
JVM SHYAMLI में पढ़ता था ईशान
बताया जा रहा है कि हेहल सहदेव नगर के रहने वाले संजय सिंह के 17 वर्षीय बेटा आर्यन ईशान जेवीएम शायमली स्कूल में 11वीं क्लास में पढ़ता था. परिजनों के मुताबिक उसकी परीक्षाएं अच्छी नहीं गई थी. इसकारण वह तनाव में था. रात में खाना खाने के बाद आर्यन अपने रूम में जाकर सो गया था. लेकिन सुबह कमरे में उसकी लाश फंदे से लटकी मिली. आनन फानन में परिजनों ईशान को रांची रिम्स ले गए. लेकिन चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Recent Comments