रांची(RANCHI): जिला में अवैध उत्खनन करने वालों लोगों की अब खैर नहीं है ,अवैध उत्खनन रोकने को लेकर प्रशासन ने कमर कस लिया है. अवैध उत्खनन की रोकथाम के लिए जिले में 12 चेकपोस्ट चिन्हित किए गए है.    जिला टास्क फोर्स की बैठक में अवैध उत्खनन करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश उपायुक्त ने पदाधिकारियों को दिया.टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित की गई.  

12 चेकपोस्ट किये गये चिन्हित

जिला में अवैध उत्खनन की मॉनिटरिंग के लिए बनाई गयी कमेटी ने 12 चेकपोस्ट चिन्हित किये हैं, जहां से अवैध उत्खनन की आशंका है. कमेटी में दो अनुमंडल पदाधिकारी, चार डीएसपी और माइनिंग ऑफिसर हैं.  इस सभी चेक पोस्ट पर 24 घंटे मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. छवि रंजन ने कहा कि सभी चेक पोस्ट पर चौबीस घंटे मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात है कि नहीं इसकी रिपोर्ट दें.

अवैध उत्खनन पर करें सख्त कार्रवाई- उपायुक्त

बैठक के दौरान उपायुक्त रांची छवि रंजन ने कहा कि जिला में किसी भी परिस्थिति में अवैध उत्खनन ना हो. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अवैध उत्खनन की सूचना मिलने पर सख्त कार्रवाई करें. उन्होंने बालू के अवैध उत्खनन सहित क्रशर और ईंट भट्ठों के प्रदूषण, बिजली कनेक्शन इत्यादि की जांच के सख्त निदेश दिये. उन्होंने कहा कि टीम बनाकर छापेमारी करें. सभी अंचलाधिकारियों को निदेश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि संबंधित थाना प्रभारी के साथ समन्वय स्थापित कर अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई करें.

मजिस्टेट और पुलिस पदाधिकारियों को दी गयी टेªनिंग

जिला में चिन्हित किये गये 12 चेकपोस्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को अवैध उत्खनन के रोकथाम और कार्रवाई से संबंधित ट्रेनिंग भी दी गयी. इन्हें चालान की जांच और कार्रवाई से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं के बारे में विस्तार से बताया गया.

बैठक में आरक्षी अधीक्षक (ग्रामीण), वन प्रमंडल पदधिकारी रांची, अनुमण्डल पदाधिकारी रांची सदर, अनुमण्डल पदाधिकारी बुण्डू, अपर समाहर्त्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, क्षेत्रीय पदाधिकारी, झारखंड राज्य प्रदूषण पर्षद रांची, संबंधित अंचलाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.