रांची(RANCHI):नक्सलियों के खिलाफ़ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.PLFI,माओवादी सहित TPC नक्सली संगठनों को लगातार पुलिस झटका दे रही है. खलारी में पुलिस की सतर्कता से बड़ी घटना टल गई है. पुलिस ने एक TPC संगठन के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस को चकमा देकर तीन फरार हो गए है.
इस मामले में शुक्रवार को नौशाद आलम ,ग्रामीण पुलिस अधिक्षक ने प्रेस वार्ता कर बताया कि खलारी सीमेंट फैक्ट्री के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के TPC नक्सली संगठन के चार सदस्य हथियार के साथ एकत्रित हुए थे. इसकी सूचना खलारी पुलिस को मिली जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए. पुलिस खलारी सिमेन्ट फैक्ट्री के पास पहुंची तो पुलिस को देख दो बाइक पर सवार चारों लोग भागने लगे. जिसमें पुलिस ने पीछा किया तो नक्सली सावन गंझु बाइक से गिर गया. जिसे पुलिस ने दबोच लिया. उसकी तलासी लेने पर देशी पिस्टल और जिंदा गोली बरामद किया है. वहीं तीन भागने में सफल हो गए. पुलिस फरार नक्सलियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Recent Comments