रांची(RANCHI): उत्तरप्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनने पर झारखंड में भाजपाई नेताओं में खुशी का माहौल है. भाजपा के सभी नेता नवनियुक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को बधाई दिया है.

 भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने भी नवनियुक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दिया है.उन्होंने कहा उत्तरप्रदेश की जनता ने दूसरी बार योगी बाबा को मुख्यमंत्री बनाया है. योगी के राज्य में सभी माफिया और गुंडे घरों में दुबक गए है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश और भी तेजी से विकास के आयाम स्थापित करेगा.

वहीं नेता विधायक दल सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी उत्तर प्रदेश के दोबारा मुख़्यमंत्री की शपथ लेने पर योगी आदित्यनाथ को बधाई दिया है.  उन्होंने कहा कि सुशासन और विकास के प्रति संकल्पित योगी सरकार भरोसे और विश्वास का प्रतीक है.  एक बार फिर से योगी सरकार विकास के नये अयाम रचेगा.  उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि 25 करोड़ जनता के विश्वास पर सरकार 100 प्रतिशत खरा उतरेगी.