अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें, शनिवार दिनांक 26 मार्च को कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं
दो माह में बेचा 46.66 करोड़ का कोयला, चुराए 2.33 करोड़ टैक्स : फर्जी कंपनी की परमिट से दो नंबर का कोयला खपाने का बड़ा मामला सामने आया है. लाल कोठी कर्बला रोड बैंक मोड़ के वीरा इंटरप्राइजेज ने 104 लाख का कोयला खरीदा और 2 माह के अंतराल में 46.66 करोड़ का अवैध कोयला बेच दिया. राज्य के अंदर ही नहीं बल्कि राज्य के बाहर भी 2259 डीलरों को दो नंबर का कोयला बेचा गया. ना तो सरकार को टैक्स दिया और ना ही रिटर्न फाइल की. रिटर्न फाइल नहीं करने पर जांच शुरू हुई तो यह खुलासा हुआ. (प्रभात खबर)
HURL में इलेक्ट्रीशियन की मौत, हंगामा : सिंदरी के हर्ल प्रोजेक्ट में शुक्रवार की शाम कैपटिव पावर प्लांट के बॉयलर की पाइप फटने से इलेक्ट्रीशियन राजू विश्वकर्मा की मौत हो गई वह. एल एंड टी कंपनी के सबकॉन्ट्रैक्टर एन आई का कर्मी था. घटना के बाद प्रबंधन उसे एंबुलेंस से धनबाद के एक निजी अस्पताल में ले गया लेकिन उसके पहले उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक भौरा के गौर खूंटी गांव का निवासी था. मैनेजर एचआर कुंदन किशोर ने बताया कि दुर्घटना पावर प्लांट के टरबाइन जनरेटर के पास घटी है. शायद टरबाइन जनरेटर के पंखे से उलझ कर राजू की मौत हुई है. प्रबंधन ने दुर्घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया है. (प्रभात खबर)
पार्वती मौत मामले की सीआईडी जांच होगी : बीसीसीएल के निलंबित कर्मचारी फकीर चंद्र महतो की मृत पुत्री पार्वती कुमारी की मौत के पांचवे दिन शुक्रवार को भी परिजन एरिया कार्यालय के समीप न्याय की मांग को लेकर शव फ्रीजर में रख धरना पर बैठे रहे. वहीं इस मामले को लेकर केंदुआडीह थाना में एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी, एएसपी मनोज स्वर्गियरी, पुटकी सीओ की उपस्थिति में प्रशासनिक व बीसीसीएल अधिकारियों के साथ पीड़ित पक्ष के बीच हुई वार्ता विफल हो गई. इधर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पार्वती कुमारी मौत मामले की जांच सीआईडी से कराने का आदेश दिया है. सीएम ने शुक्रवार को धनबाद के विधायक राज सिन्हा के आग्रह पर यह निर्देश राज्य के गृह सचिव राजीव अरुण एक्का को दिया. (प्रभात खबर)
खनन क्षेत्र में जमीन के बदले नौकरी नहीं लेने वालों को बड़ा मुआवजा संभव : झरिया पुनर्वास के लिए रिहैबिलिटेशन व रिसेटलमेंट के तहत बीसीसीएल जमीन का अधिग्रहण करेगी. जिन इलाकों में कोयला प्रोजेक्ट की संभावना है, उन्हीं क्षेत्रों में जमीन अधिग्रहण के लिए यह व्यवस्था की जाएगी. इससे संबंधित एक प्रस्ताव शुक्रवार को बीसीसीएल फंक्शनल डायरेक्टर में स्वीकृत किया गया, यानी प्रभावित क्षेत्र जहां खनन की संभावना है, वहां जमीन के बदले नौकरी भी मिल सकती है तो भारी भरकम मुआवजे का भी प्रावधान है. (हिंदुस्तान)
41 लाख ठगी में दिल्ली पुलिस ने सहोदर भाइयों को दबोचा : साइबर अपराधियों की तलाश में शुक्रवार को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने धनबाद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दबिश दी. छापेमारी में दो भाइयों को गिरफ्तार किया जबकि 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है .दोनों भाइयों पर 41लाख की ऑनलाइन ठगी करने का आरोप है. धनबाद, टुंडी और बरोरा थाना क्षेत्र के कई हिस्सों में छापेमारी कर धरपकड़ की गई है. (हिंदुस्तान)
धनबाद में भू माफिया का अजब खेल ,जमीन किसी की ,मालिक बना दिया किसी और को : हुजूर मैं जिंदा हूं, भू माफिया ने फर्जी कागजात बनवाकर भूली मौजा के हाल खाता संख्या 721 की 2. 98 एकड़ जमीन मेरे नाम पर बिक्री दिखाकर दाखिल खारिज करा दी. मुझे मृत बताकर मेरे बेटे से पावर ऑफ अटॉर्नी भी ले ली. अब उस जमीन को बेचने की तैयारी चल रही है. उस जमीन के मालिक साधु चरण महतो और उनके वंशज हैं, मेरा और मेरे परिवार का इस जमीन से कोई लेना देना नहीं है. इसमें सुधार कर दीजिए, भूली के 80 वर्षीय रामचंद्र कर्मकार जिला प्रशासन और सीओ कार्यालय में शपथ पत्र देकर यह गुहार लगा रहे हैं, वहीं जमीन के मूल मालिक साधु शरण के वंशज भी डीसी और सीओ कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. दरअसल धनबाद रजिस्ट्री ऑफिस में वर्ष 1970 में आग लग गई थी, काफी कागजात जल गए थे, इसके बाद से यहां फर्जीवाड़ा शुरू हुआ. (दैनिक भास्कर)
दवा दुकान को ही बना रखा है अस्पताल, सर्जरी भी की जाती है, भर्ती मिली प्रसूता : जिले के मेडिकल स्टोर को भी संचालकों ने अस्पताल बना रखा है. वहां कटे-फटे का इलाज तो हो ही रहा है, डिलीवरी तक कराई जा रही है. पुटकी स्थित नवजीवन मेडिकल सर्विसेज नामक मेडिकल स्टोर में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की जांच में यह खुलासा हुआ. स्थानीय लोगों की शिकायत पर विभाग की ओर से गठित विशेष जांच टीम के सामने चौंकाने वाले तथ्य आए. वहां इमरजेंसी इलाज का पूरा इंतजाम था. 3 बेड का वार्ड भी था. जांच टीम को वार्ड में एक प्रसूता भी भर्ती मिली. पूछने पर प्रसूता ने बताया कि उसका सीजर हुआ है और वह टाका कटवाने के लिए भर्ती हुई है. जांच टीम को वहां न तो कोई डॉक्टर मिला और ना ही मरीज का बेड टिकट मिला. (दैनिक भास्कर)
Recent Comments