धनबाद (DHNABAD) : धनबाद के हीरापुर हटिया में दुकानदारी करने वाले कारोबारी मुकेश पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक दामोदरपुर का रहने वाला बताया जाता है. उसके पिता का नाम इतवारी पंडित बताया गया है .
सुबह झाड़ियों में मिला शव
सूत्रों के अनुसार मुकेश पंडित देर रात अपने घर से यह कह कर निकला कि कीर्तन देखने दामोदरपुर जा रहे है. लेकिन रात को घर नहीं लौटने पर इतवारी पंडित अपने बेटे को खोजने घर से सुबह निकले तो देखा कि दामोदरपुर ग्राउंड के समीप बाइक खड़ी थी. खोजबीन करने पर पास की झाड़ियों में शव पड़ा हुआ था. जानकारी के अनुसार उसे दो गोलियां मारी गई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया.
Recent Comments