अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. शनिवार, दिनांक 26 मार्च 2022को पलामू के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –
विकासशील देशों को भारत ने दिया टीका का उपहार : 24 मार्च को अंतर-संसदीय संघ (आइपीयू) के नुसा दुसा, बाली, इंडोनेशिया में आयोजित 144 अधिवेशन में पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल की ओर से कोविड-19 वैक्सीन इक्विटी से संबंधित अति महत्वपूर्ण मामले को रखा है. सांसद ने उक्त अधिवेशन में अपने भाषण के क्रम में वैक्सीन इक्विटी के संबंध में कहा कि कोविड-19 का टीका सभी देशों में जरूरतों के आधार पर और उनकी आर्थिक स्थिति की परवाह किये बिना सभी को आवंटित किया जाना चाहिए. (दैनिक जागरण)
विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर आंदोलन : राजीव रंजन : लचर विद्युत व्यवस्था को लेकर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सह समाजसेवी राजीव रंजन ने शुक्रवार को न्यू सब्जी मंडी स्थित नवन होटल सह रेस्टुरेंट में बैठक की बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस करते हुए राजीव रंजन ने कहा कि हरिहरगंज प्रखंड की आम जनता परेशान है, गर्मी आते ही बिजली की आंख मिचौली शुरू हो जाती है जिससे लोग पूरे दिन परेशान रहते हैं. (प्रभात ख़बर)
छठ घाट स्थल पर बनाये जा रहे पार्क का लोगों ने किया विरोध : मेदिनीनगर नगर निगम प्रशासन शहरवासियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए विकास योजना क्रियान्वित करने का दावा कर रही है. वहीं शहर को सजाने संवारने की दिशा में सक्रियता के साथ काम करने की बात कही जा रही है. (प्रभात ख़बर)
मेदिनीनगर नगर निगम की स्थायी समिति की हुई बैठक, 122 करोड़ 78 लाख का ड्राफ्ट बजट पेश : शुक्रवार को मेदिनीनगर नगर निगम की स्थायी समिति की बैठक हुई. निगम के सभाकक्ष में आहूत बैठक की अध्यक्षता मेयर अरुणा शंकर ने की. संचालन नगर आयुक्त समीरा एस ने किया. बैठक में नगर आयुक्त समीरा एस ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए नगर निगम द्वारा तैयार किये गये ड्राफ्ट बजट पेश किया. (हिंदुस्तान)
माटी की महक से जल्द गुलजार होगा कुम्हारों का चमन : अविनाश - झारखंड माटी कला बोर्ड के सदस्य अविनाश देव ने पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर के नेतृत्व में झारखंड कुम्हार समन्वय समिति के प्रतिनिधि के साथ झारखंड माटीकला बोर्ड के पुनर्गठन की मांग को लेकर सीएम हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंपा. (प्रभात ख़बर)
उचित आश्वासन के बाद पूर्व विधायक ने समाप्त किया धरना-प्रदर्शन : आजसू पार्टी के बैनर तले पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता का प्रखंड परिसर में पिछले पांच दिनों से चल रहा धरना-प्रदर्शन शुक्रवार शाम को समाप्त हो गया. इस दौरान धरना स्थल पर पहुंचे छत्तरपुर कार्यपालक पदाधिकारी कामेश्वर बेदिया को पूर्व विधायक ने पीएम आवास योजना शहरी के लाभुकों के खाते में धरना स्थल पर पूर्व विधायक यथाशीघ्र राशि डालने, आवास योजना में लाभुकों से रिश्वत लेना बंद करने, प्रखंड सह अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार बंद करने आदि का मांग पत्र सौंपा. (प्रभात ख़बर)
रिपोर्ट : अमन प्रताप सिंह, पलामू
Recent Comments