लातेहार (LATEHAR) : जिले से नक्सलियों के खात्मे को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है. हर दिन पुलिस नक्सलियों पर कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला लातेहार के पोचरा पंचायत का है. जहां जोनल कमांडर सहित तीन के नक्सली के मारे जाने की सूचना है.
जानकारी के मुताबिक नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए थे. लेकिन इसकी सूचना पुलिस को मिली और तुरंत पुलिस पोचरा गांव पहुंच गई. पुलिस को देख नक्सलियों ने गोली चलानी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने TSPS नक्सली संगठन के बालूमाथ जोनल कमांडर जितेंद्र उर्फ मांझी कमर को गोली लगी है. इसके अलावा भी दो नक्सली के हताहत होने की खबर है. पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले. मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से 60 राउंड से अधिक गोली चली है. हालांकि मुठभेड़ की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
रिपोर्ट : मनोज दत्त ,लातेहार
Recent Comments