पलामू (PALAMU) :  हुसैनाबाद प्रखण्ड के बैंरांव पंचायत के खेखसाही गांव के एक खलिहान में अचानक शनिवार की दोपहर आग लग गई.  इससे खलिहान में रखे मवेशी के चारा सहित गेहूँ पटवन के लिए लगाए गए पाइप और झोपड़ी सहित कई सामान जलकर खाक हो गए. गौरतलब है कि शुक्रवार को हैदरनगर थाना के मोकहर कला गांव के 20 किसानों की एक सौ बीघा में भी आग लगी थी. इसमें अरहर की फसल पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी और  करीब दस लाख रुपए की फसल का नुकसान हुआ है. 

6 से अधिक किसानों को हुआ नुकसान

इस संबंध में भाजपा के उरद्वार मंडल अध्यक्ष डॉ रामराज मेहता ने बताया कि अगलगी की घटना में आधा दर्जन से अधिक किसानों का काफी नुकसान हुआ है.  उन्होंने कहा कि मार्च महीना में प्रचंड गर्मी व हवा के झोंके के कारण लोगों को आग पर काबू पाने में काफी मशक्त करनी पड़ी.  उन्होंने कहा कि देखते देखते आग ने खेतों में विकराल रूप ले लिया.

आग कैसे लगी, किसी को पता नहीं

मवेशी के चारा के लिए रखे तीन पुआल के बड़े बड़े ढेर में कैसे आग लगी, यह किसी को पता नही है.  उन्होंने बताया कि आग से प्रभावित खेखसाही गांव के नरेश मेहता, धनंजय मेहता, संजय मेहता, श्यामबिहारी मेहता, अरविंद मेहता सहित कई किसानों के खलिहान में रखे मवेशी के चारा सहित फसल जलकर खाक हुई है.  उन्होंने बताया कि इस घटना में लाखों की क्षति हुई है.  जिसका मुआवजा आपदा प्रबंध विभाग से मुआवजा की मांग उन्होंने की.  उन्होंने अगलगी की घटना की सूचना अंचल पदाधिकारी हुसैनाबाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित थाना को भी दी है.  उन्होंने  कहा कि ग्रामीणों की सूझ बूझ से डीजल पंप के माध्यम से आग पर काबू पाया गया.  इधर भुक्तभोगी किसानों ने सरकारी स्तर पर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है.