पलामू(PALAMU): आपने ठेला पर सब्जी या सामान को ढोते हुए देखा होगा, लेकिन गढ़वा जिले के श्री बंशीधर नगर (नगर उंटारी) एक ऐसा अजूबा अनुमंडल है, जहां ठेला पर सरकारी दस्तावेज ढोए जा रहे हैं. श्री बंशीधर नगर में सरकारी दस्तावेज का कोई मोल नहीं है. सरकारी दस्तावेज संजोने और सुरक्षित रखने के बजाय उसे कबाड़े की तरह ठेला पर ढ़ोया जा रहा है. यह कार्य कोई और नहीं बल्कि एक जिम्मेवार सरकारीकर्मी के द्वारा किया जा रहा है. वह भी अपने दो निजी सेवक और एक बालक के साथ मिलकर.

यह मामला श्री बंशीधर नगर अंचल कार्यालय से जुड़ा हुआ है. बताया गया कि श्री बंशीधर नगर अंचल के हल्का नंबर छह का प्रभार बदलने और दूसरे राजस्व कर्मचारी को प्रभार मिलने के बाद हल्का का पूरा दस्तावेज एक स्थान से दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है.

 ठेला पर दस्तावेज ले जा रहे राजस्व कर्मचारी शंभू लाल ने बताया कि अंचल कार्यालय से उन्हें हल्का नंबर छह का प्रभार सौंपा गया है. इसके पहले हल्का नंबर छह का प्रभार राजस्व कर्मचारी रितेश कुमार सिन्हा के पास था. रितेश कुमार सिन्हा से प्रभार मिलने के बाद वे सभी दस्तावेज को अपने यहां ले जा रहे हैं, जिस तरह से राजस्व कर्मचारी के द्वारा अपने दो सेवकों के साथ ठेला पर लादकर सरकारी दस्तावेज ले जाया जा रहा था.

रिपोर्ट:जफ़र महबूब ,मेदिनीनगर ,पलामू