धनबाद(DHANBAD) : धनबाद के हीरापुर हटिया में दुकानदारी करने वाले कारोबारी मुकेश पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक दामोदरपुर का रहने वाला बताया जाता है. उसके पिता का नाम इतवारी पंडित बताया गया है. सूत्रों के अनुसार मुकेश पंडित देर रात अपने घर से यह कह कर निकला कि कीर्तन देखने दामोदरपुर जा रहे हैं. लेकिन रात को घर नहीं लौटने पर इतवारी पंडित अपने बेटे को खोजने घर से सुबह निकले तो देखा कि दामोदरपुर ग्राउंड के समीप बाइक खड़ी थी. खोजबीन करने पर पास की झाड़ियों में शव पड़ा हुआ था. जानकारी के अनुसार उसे दो गोलियां मारी गई है .पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है.

धनबाद(DHANBAD) बिहार के पटना की  दुल्हन और धनबाद के भूली  का दूल्हा, शादी तो देर रात आनन-फानन में ही सही धनबाद के भुईंफोड़  मंदिर में हो गई लेकिन इसके पहले दिन भर हाई वोल्टेज पारिवारिक ड्रामा चला.  इधर दुल्हन मेहंदी रचा कर शादी के लिए तैयार थी तो उधर दूल्हा गायब हो गया.  इसके बाद जो ड्रामा शुरू हुआ ,वह कई घंटों तक चला.  अंत में धनबाद महिला थाना के हस्तक्षेप से मामला सलटा  और देर रात दोनों की  मंदिर में शादी हुई.

धनबाद(DHANBAD) बीसीसीएल पुटकी बलिहारी  एरिया के क्षेत्रीय कार्यालय के बाथरूम में संदिग्ध स्थिति में मृत पाई गई युवती  पार्वती के मामले की सीआईडी जांच होगी.  शुक्रवार को धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने मुख्यमंत्री से भेंट कर घटना की न्यायिक जांच की मांग की. सीएम ने मामले की सीआईडी जांच कराने का निर्देश गृह सचिव राजीव अरुण एक्का को दिया है. मालूम हो कि पिछले 6  दिनों से पार्वती के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया गया है.  परिजन शव को डीप फ्रीजर में रख आंदोलन कर रहे हैं एवं बीसीसीएल के दो अधिकारियों जीएम और कार्मिक प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है. बता दें कि इस मामले को विधायक ढुल्लू महतो ने विधान सभा में जोरदार तरीके से उठाया था.  इधर ,धनबाद पुलिस ने भी इस मामले की जांच के लिए स्पेशल इंक्वायरी टीम बनाई है.  

धनबाद(DHANBAD) एक समय था जब कोयलांचल  में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (राकोमसंघ)  की अनुमति के बिना पता नहीं खड़कता था. बीपी सिन्हा, रामनारायण शर्मा, पंडित बिंदेश्वरी दुबे,कांति मेहता ,एस दासगुप्ता , दामोदर पांडेय, सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, एसके राय ,राजेंद्र प्रसाद सिंह जैसे लोग  इसकी  अगुवाई करते थे.  सदस्यता इतनी अधिक थी कि  दूसरे यूनियन वाले चू चापड़  करने की हिम्मत नहीं करते थे. लेकिन गुटों में बटने  के कारण गौरवशाली अतीत वाली यह यूनियन दिन प्रतिदिन कमजोर होती गई. सूत्रों के अनुसार कल की बैठक में संघ का नाम बदले की पूरी तैयारी  की गई है.    

धनबाद (DHANBAD) : धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आज एक दिवसीय धरना दिया गया और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई.  धरना पर बैठी  महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष सीता राणा ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण आर्थिक परेशानी आ गई है.  आम आदमी का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया है.  पेट्रोल -डीजल के साथ रसोई गैस और खाद्य पदार्थों की  कीमत में  उछाल से लोगों का जीना दूभर   हो गया है.  

धनबाद(DHANBAD) केंद्र सरकार की कथित जनविरोधी एवं राष्ट्र विरोधी नीतियों के खिलाफ केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा 28 एवं 29 मार्च को आहूत  देशव्यापी हड़ताल को समर्थन के लिए कोलियरी क्षेत्रों में सक्रियता बढ़ गई है.  शनिवार को सेल चासनाला कोलियरी के संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले मजदूरों ने प्रदर्शन किया तथा हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया.  मजदूरों ने डीप माइंस ,कोल वाशरी वर्कशॉप आदि जगहों पर घूम- घूम कर सभा की तथा केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.  कार्यक्रम का नेतृत्व मोर्चा के संयोजक सुंदर लाल महतो कर  रहे थे.  उन्होंने कहा कि  किसी भी रूप में सरकारी प्रतिष्ठानों की बिक्री बंद हो .