अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. रविवार दिनांक 27 मार्च को कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं -
धनबाद में 10 घंटे से ज्यादा बिजली कटौती, लोग परेशान : गर्मी में बिजली की खपत बढ़ने के साथ ही शहर में 24 घंटे में 10 घंटे से भी ज्यादा समय तक बिजली कटौती शुरू हो गई है. शनिवार को डीवीसी की ओर से अलग-अलग समय में करीब 5 घंटे बिजली काटी गई, वहीं ओवरलोड की समस्या से बचने के लिए झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की ओर से भी 5 से 6 घंटे की कटौती की गई. अधिकारियों के अनुसार गर्मी में लोड बढ़ने के साथ बिजली की खपत में 50 से 60 मेगा वाट तक का इजाफा दर्ज किया गया है. (प्रभात खबर)
हीरापुर के व्यवसाई की गोली मारकर हत्या : हीरापुर के कारोबारी मुकेश पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उसका शव शनिवार की सुबह दामोदरपुर के फुटबॉल ग्राउंड में पाया गया. परिजनों के अनुसार शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे मुकेश अपनी दुकान बंद कर घर के पास के मंदिर में आयोजित अखंड हरी कीर्तन सुनने जाने की बात कह कर निकला था. 11:00 बजे तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसके मोबाइल नंबर पर संपर्क करना चाहा लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ मिला. इसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन पता नहीं चला. दामोदरपुर के फुटबॉल ग्राउंड में सुबह मॉर्निंग वॉक पर गए स्थानीय लोगों को मुकेश पंडित का शव खून से लथपथ दिखा. इसके बाद परिजनों और मुकेश के जानने वालों को हत्या की बात का पता चला. (प्रभात खबर)
प्री वेडिंग फंक्शन, डेस्टिनेशन मैरिज, पूल बैचलर पार्टी पर रोक नहीं लगी तो समाज बर्बाद हो जाएगा : प्री वेडिंग फंक्शन, पूल पार्टी डेस्टिनेशन मैरिज, बैचलर पार्टी का बढ़ता प्रचलन समाज के लिए कोढ़ बनता जा रहा है. इससे न केवल मध्यम आय वर्ग वालों की आर्थिक परेशानी बढ़ी है बल्कि भारत की गौरवमई संस्कृति भी खत्म हो रही है. यह आवाज शनिवार को अग्रवाल धर्मशाला, झरिया में मारवाड़ी युवा मंच की प्रांतीय बैठक के दौरान शाम में आयोजित चौपाल की चाय कार्यक्रम में उठी. बैठक में शामिल महिला एवं पुरुष सदस्यों का मानना था कि शादी विवाह में आडंबर बढ़ा है, लोगों को आडंबर और आवश्यकता में फर्क समझना होगा. (प्रभात खबर)
सिंफर निदेशक की दौड़ में आईआईटी और एनआईटी के कई व्याख्याता : सिंफर निदेशक पद हॉट केक बना हुआ है .पिछले दो-तीन टर्म से सिंफर के वैज्ञानिक ही निदेशक बनते रहे हैं. इस बार आईआईटी के कई व्याख्याताओं से सिंफर के वैज्ञानिकों को चुनौती मिलने वाली है. स्थाई निदेशक बनने के लिए सिंफर के वैज्ञानिकों के साथ-साथ देश के कई आईआईटी के व्याख्याताओं ने भी आवेदन किया है .आईआईटी के अलावा बीएचयू जैसे बड़े विश्वविद्यालयों से भी कई आवेदन है. फिलहाल साक्षात्कार की तिथि की घोषणा नहीं की गई है, वैसे अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि प्राप्त आवेदनों को शॉर्टलिस्ट किए जाने के बाद नए निदेशक के चयन के लिए साक्षात्कार होगा. 28 फरवरी तक आवेदन की अंतिम तिथि थी. (हिंदुस्तान)
एक दिन में डिस्पैच के अपने ही रिकॉर्ड को बीसीसीएल ने तोड़ा : एक दिन में कोयला डिस्पैच के अपने ही रिकॉर्ड को बीसीसीएल ने तोड़ दिया है. 31 मार्च 21 को अब तक 1 दिन में सर्वाधिक 1.59 लाख टन कोयला डिस्पैच का बीसीसीएल का रिकॉर्ड था. 25 मार्च को कंपनी ने 1.88 लाख टन कोयला डिस्पैच कर पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है .25 मार्च को बीसीसीएल से 48 रैक कोयला डिस्पैच किया गया. कंपनी के लिए यह बड़ी उपलब्धि है. चालू वित्तीय वर्ष के बचे दिनों में कंपनी और बेहतर करने की रणनीति के साथ काम कर रही है. (हिंदुस्तान)
प्रसव पीड़ा से बड़ा कु व्यवस्थाओं का दर्द ,प्रसूताओं को इंजेक्शन से लेकर ग्लब्स तक खरीदना पड़ रहा : सरकारी अस्पतालों में इलाज के साथ-साथ दवाएं, इंजेक्शन निशुल्क देने का प्रावधान है लेकिन जिले के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज अस्पताल SNMMCH में मरीजों को यह सुविधाएं नहीं मिलती. यहां दवाएं तो छोड़िए टेटनस का इंजेक्शन और ग्लब्स तक मरीजों को खुद से खरीद कर लाना पड़ता है. अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूति विभाग का हाल सबसे बुरा है. यहां प्रसूताओं को प्रसव पीड़ा से ज्यादा दर्द अस्पताल की कुव्यवस्थाओं का झेलना पड़ता है. भर्ती होने से लेकर प्रसव होने तक टिटनेस के इंजेक्शन और दवाओं के साथ-साथ कैथेटर तक का इंतजाम उन्हें खुद से ही करना पड़ रहा है. (दैनिक भास्कर)
विदाई पर अब 5 गुना सम्मान राशि : बीसीसीएल से रिटायर होने पर अधिकारियों और कर्मियों को सम्मान के साथ-साथ अब पहले से अधिक उपहारों के साथ विदाई दी जाएगी. उनके लिए गिफ्ट हैंगर की राशि अब पहले से 5 गुना कर दी गई है. बीसीसीएल में हर महीने के अंत में सेवानिवृत्त होने वाले को अभी समारोह में ऑन डेट पेमेंट, प्रशस्ति पत्र के साथ साथ ₹1000 का गिफ्ट देने का प्रावधान है. अब कंपनी ने गिफ्ट की राशि बढ़ाकर ₹5000 कर दी है. पिछले दिनों सीएमडी की अध्यक्षता में हुई एफडी की बैठक में यह निर्णय लिया गया. (दैनिक भास्कर)
Recent Comments