अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. रविवार, दिनांक 27 मार्च 2022 को जमशेदपुर के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं -

मानगो पुल का एक लेन आज से रहेगा बंद, 25अप्रैल तक चलेगा जर्जर पुल की मरम्मत का कार्य : मानगो को जमशेदपुर से जोड़नेवाला बड़ा पुल (जयप्रकाश नारायण सेतु) का एक लेन रविवार को बंद रहेगा. पुल की मरम्मत होगी. ट्रैफिक डीएसपी कमल किशोर और एडीएम नंद किशोर लाल ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि भारी वाहनों को दोमुहानी पुल का इस्तेमाल करना होगा, वहीं चारपहिया,तिपहिया, दोपहिया छोटे पुल और बड़े पुल के एक लेन से चलेंगे. (दैनिक जागरण)

 तीन पावर प्लांट ठप, जमशेदपुर समेत राज्य भर में लोड शेडिंग, गैर टिस्को क्षेत्र में बिजली व्यवस्था चरमराई : राज्य भर में बिजली संकट गहरा गया है.तीन-चार प्लांटों में उत्पादन ठप होने से जमशेदपुर के गैर टिस्को इलाके गोविंदपुर, बिरसानगर, मानगो, परसुडीह, बागबेड़ा और अन्य जगहों पर बिजली की व्यवस्था चरमरा गई.मानगो में तो लगभग 36बार बिजली गुल हुई.देर रात धीरे धीरे प्लांटों में उत्पादन शुरू हुआ. (प्रभात खबर)

मानगो ब्रिज के आस पास बैरिकेडिंग होते ही जाम, करीब एक घंटे तक लगी रही वाहनों की कतार,जाम के कारण लोगों को हुई परेशानी : रविवार से मानगो ब्रिज के एक लेन की मरम्मत का काम होना है.बैरिकेडिंग लगते ही शुक्रवार की देर शाम भयंकर जाम लग गया.छोटा पुल और बड़े पुल के एक लेन में वाहनों की लंबी कतार लग गई. (प्रभात खबर)

बर्मामाईंस के ट्रांसपोर्टर से रंगदारी मांगने के मामले में अखिलेश सिंह हुआ बरी : बर्मामाईंस के ट्रांसपोर्टर से रंगदारी मांगने के मामले में अखिलेश सिंह को कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में बरी किया.घटना 2010की है जब बर्मामाईंस की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी से प्रति टन स्क्रैप उठाव पर 20रूपये की रंगदारी की मांग की गई थी.अखिलेश की पैरवी अधिवक्ता प्रकाश झा और विद्या सिंह ने की. (प्रभात खबर)

नशे में डीएसपी के चालक ने मारी टक्कर, 4 घायल : नशे में धुत एक निजी पुलिस चालक ने डीएसपी अंजनी तिवारी की स्कार्पियो से चार लोगों को धक्का मार दिया.शनिवार रात आठ बजे की घटना है.चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. (हिंदुस्तान)

यौन शोषण के आरोपी दोषी करार, सजा 30 मार्च को : बागबेड़ा की एक विधवा महिला को हत्या की धमकी देकर उससे दुष्कर्म करने और तीन लाख रुपए ऐंठने के मामले में रेलवे कालोनी निवासी दीपक अधिकारी को एडीजे 4 राजेन्द्र कुमार सिन्हा की अदालत ने दोषी करार दिया. 30मार्च को सजा पर अदालत फैसला सुनाएगी. इस संदर्भ में महिला थाने में मामला दर्ज कराया गया था. (हिंदुस्तान)

सोनारी में दिनदहाड़े महिला से बैग छीन भागे बदमाश : सोनारी में शनिवार को दिनदहाड़े कागलनगर स्थित पानी टंकी बिल कलेक्शन सेंटर के पास एक महिला से बाइक सवार युवकों ने पर्स की छिनतई कर ली और फरार हो गए.लोगों की भीड़ जमा होने पर पुलिस पहुंची. महिला एटीएम से पैसे निकालकर घर जा रही थी. (हिंदुस्तान)

श्रम संगठनों की दो दिवसीय हड़ताल 28 से, टिस्को साकची गेट, टिनप्लेट और बारीडीह बाज़ार में नुक्कड़ सभा : विभिन्न मांगों को लेकर श्रम संगठनों की दो दिवसीय हड़ताल 28मार्च और 29मार्च को होगी जिसको लेकर साकची के टिस्को गेट, टिनप्लेट चौक, बारीडीह बाज़ार और आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक कर लोगों को हड़ताल को लेकर जागरूक किया गया. (उदितवाणी)