रांची(RANCHI): पुलिस ने साइबर ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है. सीआईडी ने साइबर अपराधी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपी की तलाश पुलिस को एक साल से थी. आरोपी पर 64.85 लाख रुपये का फ्रॉड करने का आरोप है.आरोपी डेड इन्श्योरेन्स पॉलिसी का पैसा वापस कराने के नाम पर अपना शिकार बनाया था.

बता दें कि ठगी का मामला मार्च 2021 का है जब पंडरा के रहने वाले ओम प्रकाश वर्मा ने सीआईडी की साइबर क्राइम में ठगी का मामला दर्ज करवाया था. उन्होंने बताया कि फोन कॉल के जरिए आरोपी ने उनसे  कुछ खाता से जुड़ी चीजों को ले लिया था. जिसके बाद कई ट्रांजेकशन में कुल 64.85 लाख रुपये उड़ा लिया था. इस मामले में सीआईडी की टीम को आरोपी तक पहुंचने में एक वर्ष का समय लगा.               

 सीआईडी की टीम ने दिल्ली से एक अपराधी संदीप सैनी को गिरफ्तार किया है. जिसे इस मामले में मुख्य आरोपी माना जा रहा है.सैनी पहले भी उत्तर प्रदेश में एक मामले में जेल जा चुका है.  सीआईडी की टीम को सैनी के पास से कई अहम दस्तावेज भी मिले है जिससे इसके पूरे सरगना का पता लगाने में काफी उपयोगी होगा.