रांची (RANCHI) : गुरुजी की पत्नी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मां रूपी सोरेन गुरुवार को एयर एंबुलेंस से हैदराबाद के लिए रवाना हुईं. उनके साथ 11 लोग गए हैं जिसमें हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन, अन्य परिवार जन के अलावा एक महिला डॉक्टर भी शामिल हैं. रांची के हिल व्यू हॉस्पिटल में पिछले 20 अप्रैल से उनका इलाज चल रहा था.

डॉक्टर नागेश्वर रेड्डी से सलाह

20 अप्रैल को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मां रूपी सोरेन की तबीयत बिगड़ गई थी. आननफानन में उन्हें रांची के प्राइवेट हॉस्पिटल हिल व्यू में भर्ती करवाया गया. अपेक्षित सुधार नहीं होने पर बुधवार को देश के फेमस गैस्ट्रो डॉक्टर नागेश्वर रेड्डी से वीडियो कॉल के जरिए सेकंड ओपिनियन लिया गया. उनकी राय से ही उन्हें हैदराबाद भेजने का निर्णय लिया गया.

एयरपोर्ट पर तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था

गुरुवार सुबह से ही बिरसा मुंडा एयरपोर्ट वीवीआईपी स्टेटस में था. गाड़ियों की भीड़ और जगह-जगह सुरक्षा कर्मी की तैनाती. 11 लोगों के साथ मुख्यमंत्री की मां रुपी सोरेन बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद रवाना हुई. उन्हें छोड़ने के लिए कई लोग एयरपोर्ट पहुंचे. इसमें उनके बेटे बसंत सोरेन भी थे. हालांकि वे हैदराबाद उनके साथ नहीं गए. सोरेन परिवार एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करने से बचता रहा.

रिपोर्ट : रंजना कुमारी, रांची