देवघर (DEOGHAR): मंत्री हफ़िजूल हसन अपने 80- 20% वाले बयान के मुकर गए. उन्होंने विवादास्पद बयान के लिए सीधे मीडिया को जिम्मेवार ठहराया है. हफ़िजूल हसन ने मीडिया पर उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेस करने का आरोप लगाया है. इस मामले में मंत्री पर केस भी दर्ज हो गया है.
पर्यटन मंत्री हफिजुल हसन अंसारी ने पिछले दिनों गढ़वा में एक विवादास्पद बयान दिया था. उन्होंने कहा कि एक धर्म विशेष के साथ जिस प्रकार से देश में व्यवहार किया जा रहा है वह ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि वे लोग 20% हैं और उनको अगर कोई नुकसान होगा तो बहुसंख्यक को भी परेशानी होगी. हफ़िजूल का बयान राजनीति तूल पकड़ने लगा है. वहीं इस बयान पर जमशेदपुर में आपसी शौहाद्र बिगाड़ने का मामला भी दर्ज कराया गया है.
देवघर में मंत्री हाफिजुल ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा सीधे इस बयान के लिए मीडिया को जिम्मेवार ठहरा दिया.उन्होंने कहा कि उनके बयान को मीडिया में तोड़ मरोड़ कर दिखाया गया. उन्होंने कहा कि एक छोटी बाइट चला कर बवाल खड़ा किया गया है.
रिपोर्ट: ऋतु राज सिन्हा ,देवघर
Recent Comments