पलामू (PALAMU) : अपने बड़े होते बच्चों को नमक, तेल, मसाले आदि खरीदने के लिए बाजार भेजते हैं तो जरा सावधान हो जाएं. किराना दुकानों पर दाल-चावल-मसाले ही नहीं बल्कि शराब भी धड़ल्ले से मिलती है. झारखंड के पलामू से ऐसा ही एक मामला सामने आया है जब छापेमारी के दौरान किराना दुकान से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया गया है.
क्या है मामला
पंचायत चुनाव को लेकर हैदरनगर थाना पुलिस अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रही है. छापामारी अभियान में थाना के पंसा गांव स्थित लव कुमार पासवान की किराना दुकान से कड़क नमक 1175 बोतल अवैध शराब बरामद किया है. थाना प्रभारी अजीत कुमार मुंडा ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ क्षेत्र में लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. गुप्त सूचना मिलने पर थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पंसा गांव स्थित लव कुमार पासवान की किराना दुकान से 1175 बोतल शराब बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस को आता देख वह भागने में सफल रहा. उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी के साथ साथ गहन छान बीन भी कर रहीं है. थाना प्रभारी ने बताया कि छापामारी अभियान का नेतृत्व एसआई नितिन पोद्दार कर रहे थे. हैदरनगर थाना में लव कुमार पासवान के खिलाफ झारखंड उत्पात अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. उन्होंने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. उन्होंने आम लोगों से आग्रह किया है कि अवैध शराब निर्माण या बिक्री कहीं की जाती है तो वह थाना को सूचना दें. तत्काल कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट : जफर हुसैन, पलामू
Recent Comments