लोहरदगा ( LOHARDAGA ) - लोहरदगा सदर ब्लॉक परिसर का माहौल इन दिनों काफी भक्तिमय है. सदर ब्लाक परिसर में भव्य मंदिर का निर्माण किया गया है दरअसल यहां जिला के पहले स्फटिक शिवलिंग की स्थापना की जा रही है. पांच दिन के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जाएगा. 

पहले दिन यानि सोमवार को शिव मंदिर को लेकर कलश यात्रा निकाली गई.   पीली साड़ी पहन कर महिलाएं मंगलगान करते हुए शंख नदी से जल लेकर शिव मंदिर तक पहुंचीं. कलश यात्रा में बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल हुए, स्फटिक शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पुजारी रमेश पौराणिक के द्वारा कराया जाएगा, 


 रिपोर्ट : गौतम लेनिन, लोहरदगा