रांची (RANCHI ) : झारखण्ड पब्लिक सर्विस कमिशन ने दसवीं मेंस परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. छात्र नेता देवेन्द्रनाथ महतो समेत कई आंदोलनकारी छात्र नेताओं ने रांची के सेंट्रल लाइब्रेरी में प्रेस कॉफ्रेंन्स कर आयोग से मेरिट लिस्ट जारी करने की मांग की है. साथ ही छात्रों ने कई गंभीर आरोप आयोग पर लगाए हैं. JPSC के द्वारा जारी किये गए रिजल्ट पर अभी छात्र नेताओं की रिसर्च चल रही है. रिसर्च पूरा होते ही जल्द ही आयोग के द्वारा की गई गड़बड़ियों को उजागर करेंगे.
11मार्च से 13 मार्च तक आयोग ने ली थी मेंस परीक्षा
JPSC10 वीं का मेंस परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. 802 परीक्षार्थियों को पास किया गया है. मई महीने में इंटरव्यू लिया जायेगा. महज कुछ ही दिनों में फ़ाइनल रिजल्ट भी आयोग घोषित कर देगा.
सिविल सेवा में 802 अभ्यर्थी उतीर्ण
झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित इस सिविल सेवा परीक्षा में कुल 802 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. आयोग के अनुसार 9 मई से लेकर 16 मई तक साक्षात्कार का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. सफल अभ्यर्थियों के क्रमांक के हिसाब से साक्षात्कार की तिथि तय की गई है.
साक्षात्कार देने वाले अभ्यर्थियों को सदर अस्पताल रांची में मेडिकल टेस्ट देना होगा. आयोग ने मुख्य परीक्षा का रिजल्ट रिकॉर्ड समय में जारी किया है.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो)
Recent Comments