जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : इधर बढ़ते तापमान की वजह से पूर्वी सिंहभूम जिले में डायरिया और लू की चपेट में आने से मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. इसे लेकर उपायुक्त के निर्देश पर सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व सदर अस्पताल में स्वास्थ्य संबंधी कई कदम उठाए जा रहे हैं.
लगातार मौसम में बदलाव की वजह से और बढ़ते तापमान की वजह से मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है. प्राथमिक सामुदायिक व सदर स्वास्थ्य केंद्र की अगर हम बात करें तो इन अस्पतालों में डायरिया और लू से बीमार होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. इसे ध्यान में रखते हुए अब मरीजों को ओआरएस युक्त पानी का सेवन करवाया जा रहा है. सभी अस्पतालों में सिविल सर्जन और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है कि मरीजों को ओआरएस युक्त पानी पिलाया जा रहा है कि नहीं. वहीं जानकारी देते हुए सिविल सर्जन जुझार मांझी ने बताया कि जिस तरह से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है ऐसे में बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले अन्यथा घर में ही रहे.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
Recent Comments