रांची (RANCHI ) : 21 अप्रैल 2022 को जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा सदानंद चौक हरमू में बसों का जांच अभियान चलाया गया था. इसमें बहुत सारी बसों का सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखा जा रहा था. इसके आलोक में सभी स्कूल के प्रधानाचार्य एवं बस प्रबंधक की संयुक्त बैठक लेने का निर्णय लिया गया. रांची जिला के सभी स्कूलों के प्रार्चाय / सभी स्कूल प्रबंधक/ इचार्ज को रांची जिले के परिवहन पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश की अध्यक्षता में सड़क सुंरक्षा मानक के विषय में डी0 ए0 वी0 श्यामली रांची के सभागार में बैंठक आयोजित की गई.
ये हुए शरीक
बैठक में परिवहन पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश रांची के अलावा ट्रैफिक डीएसपी जीतवाहन उरांव रांची , के साथ -साथ जवाहर विद्या मंदिर ,श्यामली के प्रार्चाय समरजीत जाना , डीएवी हेहल के प्रार्चाय एमके सिन्हा, गुरुनानक स्कूल के प्रार्चाय मनोहर लाल ,कैराली स्कूल के प्रार्चाय जेकब समेत अन्य विद्यालयों के प्रार्चाय ,सड़क सुरक्षा के रोड इंजीनियर गौरव कुमार एंव आईटी सहायक अभय कुमार एंव दीपक कुमार तथा बस प्रबंधक उपस्थित थे.
Recent Comments