अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. मंगलवार दिनांक 3 मई 2022 को जमशेदपुर के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –
बसंत टाकीज से डायमंड तक की सड़क पर नहीं होगी पार्किंग, हटाए जाएंगे ठेले : साकची बसंत टाकीज से लेकर डायमंड तक के इलाके को नो पार्किंग जोन घोषित कर दिया गया है.यहां बीच सड़क पर वाहनों की पार्किंग नहीं होगी.ऐसा होने पर अक्षेस जुर्माना वसूल करेगा.आज से कड़ाई होगी.पहले बीच सड़क पर पार्किंग होती थी और शुल्क भी लिया जाता था.नई बंदोबस्ती के तहत बसंत के समीप स्टैंड में पार्किंग करनी होगी. सड़क किनारे ठेला लगानेवालों को भी हटाया जाएगा. (प्रभात खबर)
हॉकी प्रीमियर लीग शुरू हो निकलेंगे बेहतर खिलाड़ी, बोले धनराज पिल्लई : हॉकी के पूर्व कप्तान और पद्मश्री धनराज पिल्लई ने कहा कि हाकी इंडिया हाकी प्रीमियर लीग शुरू करे ताकि बेहतर खिलाड़ी निकलकर सामने आएं.वे सेकेंड हाकी इंडिया जूनियर मेंन्स एकेडमी नेशनल चैंपियनशिप के समापन समारोह में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने नवल टाटा हाकी एकेडमी की सराहना करते हुए कहा कि टाटा घराने ने खेल में अहम योगदान दिया है. (हिंदुस्तान)
टाटा स्टील के सीएसआर प्रमुख सौरभ राय की बढ़ी जिम्मेवारी : टाटा स्टील द्वारा भूषण स्टील के अधिग्रहण के बाद प्रोक्योरमेंट संरचना में बदलाव हुआ है.टाटा स्टील ने सेंट्रल प्रोक्योरमेंट टीम का गठन किया है.सीएसआर चीफ सौरभ राय की जिम्मेदारी बढ़ाई गई है.अब वे सीएसआर के अलावे टाटा स्टील फाउंडेशन की अतिरिक्त जिम्मेदारी को देखेंगे. (उदितवाणी)
2050तक देश में स्टील की खपत होगी 450मिलियन टन,टाटा स्टील को भी करना होगा 80मिलियन टन का उत्पादन - संजीव पॉल : टाटा स्टील के सेफ्टी के वाइस प्रेसीडेंट संजीव पॉल ने कहा कि 2050तक देश में स्टील की खपत 450मिलियन टन हो जाएगी और टाटा स्टील को भी 80मिलियन टन का उत्पादन करना होगा.फिलहाल जमशेदपुर में दस मिलियन टन की पर्यावरण क्लियरेंस है, यह सोचना होगा कि क्या आने वाले दिनों में बढ़ोतरी की क्षमता रहेगी.टाटा वर्कर्स यूनियन में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर संजीव पॉल ने ये बातें कहीं. (चमकता आईना)
कदमा स्पोर्ट्स टीचर ने छात्र से किया अप्राकृतिक यौनाचार, पीड़ित कर रहा था आत्महत्या, पूछताछ में हुआ खुलासा : कदमा के एक निजी स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर पर 13वर्षीय आठवीं के छात्र के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का आरोप लगा है.टीचर का नाम परवेज आलम है जिसकी उम्र 38वर्ष है.जानकारी के अनुसार पीड़ित छात्र परेशान होकर आत्महत्या करने जा रहा था तब परिजनों ने उसे रोककर पूछा तो उसने पूरी बात बताई.घटना की जानकारी मिलते ही विहिप समर्थक स्कूल पहुंचे और टीचर को मारते पीटते कदमा थाना ले आए. पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर टीचर को जेल भेज दिया. (न्यू इस्पात मेल)

Recent Comments