रांची (RANCHI) : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आदेश पर पूर्व मंत्री सरयू राय पर रांची के डोरंडा थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई है. स्वास्थ्य विभाग ने पूर्व मंत्री पर सरकारी दस्तावेजों की गोपनीयता भंग करने के संगीन आरोप लगाए हैं. सरयू राय के खिलाफ धारा 409, 420बी, 379, 411 और 120 बी के तहत आरोप लगाये गये हैं. गौरतलब है कि इससे पहले अप्रैल माह में बन्ना गुप्ता ने सरयू राय पर जमशेदपुर की अदालत में कोराना प्रोत्साहन राशि में घोटाला करने के मामले में मानहानि का मुकदमा भी दायर किया है.
डोरंडा थाने में पूर्व मंत्री सरयू राय के खिलाफ FIR दर्ज

Recent Comments