पलामू (PALAMU) : सड़क दुर्घटना के कारण जिस आंगन में शहनाई बजनी थी, वहां रोने-चिल्लाने की आवाज गूंजने लगी. शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं. घटना सतबरवा थाना क्षेत्र की है जहां सड़क किनारे खड़ी ट्रक पर बेलगाम बोलेरो कार ने टक्कर मार दी. इससे बोलेरो पर पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई.
क्या है मामला
सोमवार को भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष यदुवंशी सिंह की बेटी का तिलक समारोह था. बोलेरो गाड़ी में वधु पक्ष के नौ लोग सवार थे. वे लातेहार के निर्दिर गांव में वर को तिलक चढ़ाने के बाद वापस अपने गांव सुआ लौट रहे थे. गाड़ी पूरी रफ्तार में थी. तभी सतबरवा थाना क्षेत्र के रांची मेदनीनगर मुख्य मार्ग पर गुप्ता लाइन होटल के समीप सड़क किनारे खड़ी ट्रक में बोलेरो गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बोलेरो पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई. लड़की के पिता यदुवंशी सिंह समेत अन्य दो घायलों को रांची के रिम्स भेजा गया है. जबकि अन्य घायलों का इलाज तुंबागडा के अस्पताल में चल रहा है.
झपकी के कारण दुर्घटना !
थानाप्रभारी ऋषिकेश राय ने आशंका व्यक्त करते हुए बताया कि नींद के कारण घटना हुई है. ट्रक होटल के पास सड़क से करीब 8 फीट किनारे खड़ी थी. सामने से आ रही बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरते हुए ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. इससे दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि एक अन्य की मौत इलाज के दौरान नवजीवन अस्पताल में हो गई. मृतकों में मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के सोना सिंह, लोकनाथ सिंह, युगेश्वर सिंह तीनों ग्राम सुआ के हैं. वहीं घायलों में महेंद्र सिंह, दरबान सिंह, कृष्णा सिंह, यदुवंशी सिंह, और बोलेरो चालक रोबिन सिंह आदि शामिल हैं. दुर्घटना के बाद शादी की खुशी का माहौल मातम में बदल गया है. सतबरवा थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर भेज दिया है जबकि दुर्घटना में शामिल दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है. इस घटना में पिछले सीट पर बैठी 8 वर्षीया आरोही कुमारी बाल-बाल बच गई जिसे शरीर के किसी अंग पर खरोंच तक भी नहीं आई है.
रिपोर्ट : अमन प्रताप सिंह, पलामू

Recent Comments