अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें.  बुधवार दिनांक 4 मई  2022 को रांची के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –

राज्य में बढ़ेगा बालू संकट, निर्वाचन आयोग से नहीं मिली टेंडर की अनुमति : राज्य निर्वाचन आयोग ने सरकार को पंचायत चुनाव के कारण बालू घाटों को टेंडर देने से इंकार कर दिया है. इससे अब राज्य में बालू का संकट उत्पन्न हो जाएगा. ( प्रभात खबर )

विवाह समारोह में फायरिंग, बारात में हिनू पहुंचे हजारीबाग के युवक की मौत : हिनू स्थित न्यू सचिवालय कॉलोनी में दोस्त वीरेंद्र राणा की बारात में आए हजारीबाग के युवक जगदीश यादव (25) की चार गोली लगने से रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृत जगदीश यादव के पिता के बयान पर हत्या की प्राथमिकी डोरंडा के एक युवक पर दर्ज कराई गई. (प्रभात खबर)

लीज मामले में चुनाव आयोग का फैसला हेमंत के खिलाफ गया तो सुप्रीम कोर्ट जाएगा झामुमो : मुख्य सचिव को नोटिस मिलने के बाद से ही सरकार को आभास हो गया था कि स्टोनी माइनिंग लीज मामला यूं ही खत्म होने वाला नहीं. इसलिए सरकार पहले से ही विकल्पों पर विचार करने लगी थी.  हालांकि चुनाव आयोग इतनी जल्दी सब कुछ करेगा, इसका अंदेशा नहीं था.  (दैनिक भास्कर)

सरयू पर ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज : जमशेदपुर पूर्वी सीट से निर्दलीय विधायक सरयू राय पर ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोप है कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग कार्यालय की गोपनीयता भंग की है. (दैनिक भास्कर)

रिपोर्ट पक्ष में लिखने को 10 हजार घूस ले रहा था एएसआई, एसीबी ने पकड़ा : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो दुमका की टीम ने मंगलवार को गोड्डा नगर थाना के एएसआई अनोद यादव को  10000 रुपए घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. वह जमीन विवाद के एक मामले में रमला निवासी सुरेंद्र कुमार से उसके पक्ष में केस डायरी लिखने और थाने से जमानत देने के नाम पर घूस ले रहा था.   (दैनिक भास्कर)